खबर शहर , OPS: बरेली में नई पेंशन स्कीम के विरोध में प्रदर्शन, कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट तक निकाला आक्रोश मार्च – INA

बरेली में ऑल टीचर्स एंड एम्प्लाई वेलफेयर ऐसोसिएसन (अटेवा), पेंशन बचाओ मंच व अन्य संगठनों की ओर से गुरुवार को सेठ दामोदर पार्क स्वरूप पार्क से आक्रोश मार्च निकाला गया। पदाधिकारियों ने कहा कि कर्मचारी केवल पुरानी पेंशन से ही संतुष्ट होंगे। नारेबाजी करते हुए कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया। 

देशभर में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन (एनमॉप्स) की ओर से आक्रोश मार्च निकाला जा रहा है। इसमें कर्मचारी से लेकर शिक्षक तक सभी शामिल हुए। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि एनपीएस के स्थान पर यूनिफाइड पेंशन स्कीम लाकर सरकार ने यह साबित कर दिया है कि एनपीएस की व्यवस्था पूरी तरह से गलत थी। 

20 वर्षों तक एनपीएस के कारण अर्थव्यवस्था और कर्मचारी दोनों को ही नुकसान हुआ है। ऐसे ही यह यूनिफाइड पेंशन स्कीम भी कुछ समय के बाद देश और कर्मचारियों के लिए अहितकर साबित होगी। मंडलीय संगठन मंत्री भूपसिंह ने बताया कि कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button