यूपी- UP: 90 साल की बुजुर्ग महिला से दरिंदगी, बेटों की मौत के बाद खो चुकी थी दिमागी संतुलन; आरोपी अरेस्ट – INA
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में वहशी युवक ने 90 साल की बुजुर्ग महिला से रेप की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित बुजुर्ग महिला अपने दो बेटों की मौत के बाद से मानसिक रूप से विक्षिप्त हो चुकी है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है. बुजुर्ग महिला इधर-उधर घूमती रहती थी. आरोपी युवक ने इसी का फायदा उठाते हुए दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया है.
घटना के मुताबिक, कन्नौज के एक गांव निवासी बुजुर्ग महिला जिसकी उम्र करीब 90 साल की है, वह मानसिक रूप से ठीक नही है. वह गांव में इधर-उधर घूमा करती है. गांव में घुमंतू एक युवक ने बुजुर्ग महिला को देखा. इसके बाद वह उन्हें बहला फुसलाकर कर अपने साथ सुनसान जगह ले गया. वहां युवक ने बुजुर्ग महिला के साथ रेप किया. जब वह गलत काम कर रहा था तब वहां से गुजर रहीं गांव की कुछ महिलाओं ने देख लिया. युवक की हैवानियत देखकर उन्होंने शोर मचाया. महिलाओं के शोर मचाने पर युवक वहां से भाग निकला. इसके बाद बुजुर्ग महिला अपने घर पहुंची.
पुलिस ने आरोपी युवक को लिया हिरासत में
प्रत्यक्षदर्शी महिलाओं ने घटना की जानकारी पीड़ित बुजुर्ग महिला के परिजनों को दी. पीड़िता के घर वालों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में लिया. इस मामले में कन्नौज पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद ने बताया कि एक युवक जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष है, उसके द्वारा बुजुर्ग महिला के साथ गलत काम करने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है.
ये कैसा समाज बन रहा है?
कन्नौज में बुजुर्ग महिला के साथ हुई रेप की घटना के बाद से जिले में हड़कंप मचा हुआ है. लोग सोचने पर मजबूर है कि आखिर समाज किस तरफ जा रहा है. जिस्म की भूख में लोग अंधे हो रहे हैं. उन्हें न उम्र दिखाई दे रही है और न रिश्ते में फर्क नजर आ रहा है. रेप की यह वारदात सिरहन पैदा कर रही है. एक मां जिसके दो बेटे इस दुनिया से चले गए. वह इस गम से अपना दिमागी संतुलन खो बैठी. उम्र के आखिरी पड़ाव में उसके साथ हुई दरिंदगी से लोग हैरान ही नहीं बल्कि चिंतित भी हैं. हैवानों से डर मासूम बच्चियों को ही नहीं बल्कि अब बुजुर्ग महिलाओं तक को सताने लगा है.
Source link