खबर शहर , Ramlila In Aligarh: गणेश पूजन-श्री राम के जयघोष संग शुरू हुई रामलीला, 14 अक्टूबर तक होगा मंचन – INA

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक अलीगढ़ के रामलीला महोत्सव का 26 सितंबर को गणेश पूजन के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। यहां जोरदार आतिशबाजी की गई। 

श्री रामलीला गोशाला कमेटी अचल ताल की ओर से आयोजित रामलीला महोत्सव का परंपरागत तरीके से शहर के प्रमुख उद्योगपति धनजीत वाड्रा ने मां उर्मिला वाड्रा, धर्मपत्नी प्रीति वाड्रा के साथ सपरिवार श्री गणेश भगवान का पूजन कर शुभारंभ किया। उद्योगपति धनजीत वाड्रा का परिवार पूर्वजों के समय से ही रामलीला का शुभारंभ करता चला आ रहा है। शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा व पूनम अग्रवाल ने सिंहासन के मुकुट का पूजन किया। जबकि रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विमल अग्रवाल आदि पदाधिकारियों ने अस्त्र- शस्त्र का पूजन किया। 

मथुरा से आई रामलीला मंडली के कलाकारों ने भगवान गणेश की आरती की और सुंदरकांड के साथ ही अस्त्र- शस्त्र का पूजन किया। इस के साथ ही पूरा परिसर जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। इस बार रामलीला परिसर भी पिछले साल की तुलना में काफी आकर्षक लग रहा है। परिसर रोशनी से चारों तरफ जगमग हो रहा है । रामलीला का मुख्य द्वार देखते ही बन रहा है। रामलीला में इस बार भी सीता माता का किरदार महिला कलाकार निभाएंगी। 

रामलीला का आयोजन रोजाना शाम 07:30 बजे से होगा। संयोजक विक्रांत गर्ग व मीडिया प्रभारी गुंजित वार्ष्णेय ने बताया कि पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरे की सहायता से सुरक्षित किया गया है। इस अवसर पर सचिव अरविंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष टीएन मित्तल रिटायर्ड जज, सुबोध सुहृदय, संयोजक संयम पाराशर, आकाश गर्ग, राजेश गर्ग, ऋषभ गर्ग, अनुज वार्ष्णेय, सीए पीयूष अग्रवाल, सहसंयोजक पवन खंडेलवाल, गौरव अग्रवाल आदि थे। 

गणेश पूजन

तिकोना नगला में आज से होगा रामलीला का मंचन

आदर्श रामलीला महोत्सव समिति के तत्वावधान में तिकोना नगला, चंदनियां में शुक्रवार से रामलीला का परंपरागत आयोजन होगा। आयोजन को सफल बनाने को आयोजन समिति की बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि रामलीला का भव्य मंचन होगा। यहां अध्यक्ष हरी सिंह लोधी, इंद्र पाल सिंह वर्मा एडवोकेट, गीतम सिंह, सुरेश चंद्र, छोटे लाल, राजवीर सिंह, योगेश राजपूत, गजेंद्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button