यूपी – OPS: बदायूं में पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारियों ने निकाला आक्रोश मार्च, डीएम को दिया ज्ञापन – INA
बदायूं में अटेवा व एनएमओपीएस के राष्ट्रीय आह्वान पर गुरुवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क से डीएम कार्यालय तक केंद्रीय व राज्य कर्मचारी, शिक्षक व विभिन्न संवर्ग के कर्मचारियों ने आक्रोश मार्च निकाला। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। कर्मचारियों ने कहा कि नई पेंशन योजना किसी भी हाल में उनको मंजूर नहीं है। पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने का काम करेंगे।
अटेवा जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह ने कहा कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक प्रत्येक कर्मचारी को पुरानी पेंशन नहीं मिल जाती। उन्होंने कहा कि ना तो उन्हें एनपीएस चाहिए और ना ही यूपीएस। उन्हें हूबहू केवल और केवल पुरानी पेंशन चाहिए। यह लड़ाई किसी एक व्यक्ति की नहीं है, किसी एक संगठन की नहीं है, इसीलिए उन्होंने बदायूं जिले के सभी संगठनों से भी यह आह्वान किया कि सभी संगठन पुरानी पेंशन के लिए अटेवा की मदद करें।