खबर शहर , UP News: जिस युवती को लेकर दून रेलवे स्टेशन पर हुआ बवाल, उसे लेकर बदायूं लौटी पुलिस; जानिए पूरा मामला – INA
देहरादून के दून रेलवे स्टेशन पर बवाल के बाद वहां पहुंची बदायूं पुलिस युवती को लेकर बदायूं आ गई। युवती का मेडिकल कराया गया। इसके बाद उसे इच्छा अनुसार उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। युवती बुधवार को घर से चली गई थी। परिजन ने इसकी गुमशुदगी दातागंज कोतवाली में दर्ज कराई थी। बृहस्पतिवार को जिस समय दून रेलवे स्टेशन पर बवाल हो रहा था, उसी समय पुलिस वहां पर पहुंच गई थी। हालांकि देहरादून जीआरपी ने सुरक्षा की दृष्टि से युवती को हरिद्वार लाकर बदायूं पुलिस के सुपुर्द किया।
थाना दातागंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला अरेला निवासी एक युवक और युवती में पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों अलग-अलग समुदाय के होने के चलते उनके घरवाले शादी के लिए राजी नहीं है। युवक देहरादून में एक मोबाइल कंपनी में काम करता है। जबकि युवती कस्बे में ही रहती है। बुधवार को अचानक युवती घर से फरार हो गई। परिजन ने काफी तलाश किया लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने दातागंज कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करा दी।
पुलिस पहुंची तो वहां हो रहा था बवाल
गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। मोबाइल लोकेशन से पुलिस को पता चला कि युवती देहरादून में है। बृहस्पतिवार दोपहर को दातागंज कोतवाली की पुलिस देहरादून के लिए रवाना हो गई। लोकेशन के आधार पर जब दातागंज पुलिस दून रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो वहां पर बवाल हो रहा था। जानकारी करने पर पुलिस को पता चला कि उसी युवती को लेकर बवाल हो रहा है, जिसे वह बरामद करने आए हैं।