खबर शहर , UP News: जिस युवती को लेकर दून रेलवे स्टेशन पर हुआ बवाल, उसे लेकर बदायूं लौटी पुलिस; जानिए पूरा मामला – INA

देहरादून के दून रेलवे स्टेशन पर बवाल के बाद वहां पहुंची बदायूं पुलिस युवती को लेकर बदायूं आ गई। युवती का मेडिकल कराया गया। इसके बाद उसे इच्छा अनुसार उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। युवती बुधवार को घर से चली गई थी। परिजन ने इसकी गुमशुदगी दातागंज कोतवाली में दर्ज कराई थी। बृहस्पतिवार को जिस समय दून रेलवे स्टेशन पर बवाल हो रहा था, उसी समय पुलिस वहां पर पहुंच गई थी। हालांकि देहरादून जीआरपी ने सुरक्षा की दृष्टि से युवती को हरिद्वार लाकर बदायूं  पुलिस के सुपुर्द किया। 

थाना दातागंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला अरेला निवासी एक युवक और युवती में पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों अलग-अलग समुदाय के होने के चलते उनके घरवाले शादी के लिए राजी नहीं है। युवक देहरादून में एक मोबाइल कंपनी में काम करता है। जबकि युवती कस्बे में ही रहती है। बुधवार को अचानक युवती घर से फरार हो गई। परिजन ने काफी तलाश किया लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने दातागंज कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करा दी।

 

पुलिस पहुंची तो वहां हो रहा था बवाल 

गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। मोबाइल लोकेशन से पुलिस को पता चला कि युवती देहरादून में है। बृहस्पतिवार दोपहर को दातागंज कोतवाली की पुलिस देहरादून के लिए रवाना हो गई। लोकेशन के आधार पर जब दातागंज पुलिस दून रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो वहां पर बवाल हो रहा था। जानकारी करने पर पुलिस को  पता चला कि उसी युवती को लेकर बवाल हो रहा है, जिसे वह बरामद करने आए हैं। 


इसके बाद पुलिस वहां से हट गई। दून रेलवे स्टेशन पर बवाल के बीच जीआरपी युवती को लेकर हरिद्वार पहुंच गई। हरिद्वार में युवती को दातागंज पुलिस को सौंप दिया गया। शुक्रवार को सुबह पुलिस उसे दातागंज कोतवाली ले आई। यहां पहले मेडिकल कराया और उसके बाद युवती का बयान लिया गया। इसके बाद उसे मां-बाप के सुपुर्द कर दिया गया। 

युवती ने लिखकर दिया अपनी इच्छा से गई देहरादून
कोतवाली में पुलिस ने युवती के बयान दर्ज किए। युवती पढ़ी लिखी है। उसने पुलिस को लिखकर दिया कि वह अपनी स्वेच्छा से देहरादून गई है। लड़के का कोई दोष नहीं है। अब वह अपने मां-बाप के पास जाना चाहती है। इसके बाद पुलिस ने उसे मां-बाप को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि पहले भी दो बार युवती जा चुकी है। 


गलतफहमी में हुआ हंगामा

दून स्टेशन पर गलतफहमी में हंगामा हो गया। दरअसल, वहां कुछ लोगों को पता चला कि लड़का दूसरे समुदाय का है व लड़की हिंदू हैं। इसी को लेकर वहां दोनों गुटों के लोग इकट्ठा हो गए। जबकि सही बात किसी को पता ही नहीं थी। बाद में जब सच्चाई सामने आई तो विवाद थमा। 

सीओ केके तिवारी ने बताया कि लड़की को बरामद कर लिया गया है। उसने लिखकर दिया है कि वह अपने मां-बाप के पास जाना चाहती है। वह अपनी इच्छा से देहरादून गई थी। उसे उसके मां-बाप के सुपुर्द कर दिया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button