देश – IND vs BAN: रद्द हो सकता है भारत बनाम बांग्लादेश मैच, हैदराबाद से आ रही है बड़ी खबर #INA

IND vs BAN 3rd T20I Weather Report: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज जारी है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने शुरुआत दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजर इस मैच को जीतकर क्लीन स्विप करने पर होगी, लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया और उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बारिश की वजह से रद्द हो सकता है.

क्यों रद्द हो सकता है तीसरा मैच?

भारत-बांग्लादेश के तीसरे टी20 मैच बारिश खलल डाल सकती है. इस मैच में बारिश होने की पूरी संभावना है. वेदर रिपोर्ट के अनुसार 12 अक्टूबर को हैदराबाद में बारिश होने की 40% संभावना है. ऐसे में अगर बारिश होती रही तो पिच गिला होने की वजह से मैच को रद्द भी करना पड़ सकता है. 

हैदराबाद में ऐसा है टी20 का रिकॉर्ड

हैदराबाद में भारत ने अब तक 2 टी20 मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है. वहीं बांग्लादेश के लिए यह पिच पूरी तरह से नई होगी. इस मैदान पर अब तक कुल 5 टी20 मैच खेला जा चुका है. पहले बैटिंग करने वाली टीम सिर्फ 2 और दूसरी पारी में रन चेज करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं. ऐसे में यहां टॉस की भूमिका काफी अहम रहती है.

तीसरे टी20 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत की संभावित प्लेइंग XI: जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.

बांग्लादेश की प्लेइंग XI: परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ऐसा हुआ तो रोहित शर्मा को रिटेन नहीं कर पाएगी मुंबई इंडियंस, रिटेंशन लिस्ट पर आया बड़ा अपडेट

यह भी पढ़ें:  टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को मिली पुलिस में नौकरी, संभालेगा DSP का पद

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli Video: ‘BGT में आग लगानी है…,’ फैंस के सवाल पर विराट कोहली का चौंकाने वाला रिएक्शन वायरल


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button