यूपी – Bareilly News: सीसीटीवी कैमरे का रुख धर्मस्थल की ओर होने पर विवाद, दो समुदाय के लोग भिड़े… पथराव – INA
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव मिलक इमामगंज में प्रधान अयूब ने अपने घर के दरवाजे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए, जिनका रुख दूसरे समुदाय के धर्मस्थल की ओर हो गया। इससे दो समुदाय के लोगों में विवाद के बाद पथराव हो गया। दोनों ओर से चार लोग घायल हो गए। एसपी उत्तरी के साथ कई थानों की पुलिस पहुंच गई। दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
इमामगंज में करीब 20 फीसदी आबादी अल्पसंख्यक समुदाय की है। इसी ओर बहुसंख्यक समुदाय का धर्मस्थल है। पूरे गांव में एक ही धर्मस्थल होने से गांव की महिला, पुरुष पूजा के लिए आते हैं। पूर्व प्रधान अयूब अली ने चंदा करके अपनी बस्ती की ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।
UP News: लखनऊ में छह अक्तूबर को जुटेंगे सूबे के किसान, भाकियू पदाधिकारी ने भरी आंदोलन की हुंकार
एक कैमरा बिजली के खंभे पर इसी धर्मस्थल की ओर लगा दिया। दूसरे समुदाय के लोगों ने महिलाओं के फोटो का दुरुपयोग करने का तर्क देकर बृहस्पतिवार दोपहर कैमरे का विरोध कर दिया। तब कैमरा हटा लेने सहमति बनी और मामला शांत हो गया।