यूपी – सीएसजेएम विवि का 39वां दीक्षांत: 105 पदक, एक लाख से अधिक छात्रों को मिली उपाधि – INA

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में शनिवार को 39वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मंत्रोच्चार के साथ हुआ। डीजी कॉलेज की छात्रा रीतिका अवस्थी को कुलाधिपति समेत छह पदक मिले। नन्हे-मुन्ने बच्चों के पर्यावरण वॉक के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने समारोह की अध्यक्षता की जबकि एआईसीटीई के वाइस चेयरमैन डॉ. अभय जेरे मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को मानद उपाधि प्रदान की गई। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी उपस्थित रहीं।

समारोह में कुल 105 मेडल वितरित किए गए। जिसमें एक चांसलर गोल्ड मेडल, दो सिल्वर मेडल 33 ब्रॉन्ज मेडल, 12 वॉइस चांसलर गोल्ड मेडल के साथ प्रायोजित मेडल दिए गए। दीक्षांत समारोह में 118737 छात्र-छात्राओं को डिग्री वितरित की गई।


Credit By Amar Ujala

Back to top button