यूपी – Neelam Karwariya : अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए कपिलमुनि और सूरजभान को मिली पेरोल, जेल से आएंगे बाहर – INA

पूर्व विधायक नीलम करवरिया के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए जेठ पूर्व सांसद कपिलमुनि करवरिया और देवर पूर्व विधान परिषद सदस्य सूरजभान करवरिया को तीन दिनों की पैरोल मिल गई है। दोनों शनिवार को नैनी सेंट्रल जेल से तीन दिनों के लिए दोनों बाहर निकलेंगे। 

हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता और सुरेंद्र सिंह प्रथम की अदालत ने उदयभान और सूरजभान की अपील पर सुनवाई करते हुए दोनों को 28 सितंबर से एक अक्तूबर को शाम चार बजे तक की पेरोल पर छोड़ने का आदेश दिया है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की तैनाती रहेगी। 


शुक्रवार को नीलम करवरिया का हो गया था निधन

मेजा की पूर्व विधायक नीलम करवरिया का बृहस्पतिवार की देर रात निधन हो गया था। शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर हैदराबाद से पहले मेजा और फिर कल्याणी देवी स्थित उनके निवास स्थान लाया गया। शनिवार को पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार दोपहर बाद रसूलाबाद घाट पर किया जाएगा।

लिवर संबंधी बीमारी के बाद नीलम करवरिया को हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार की रात बीपी लो होने के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। रात 11 बजे के करीब उन्होंने अंतिम सांस ली। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जेठ कपिलमुनि करवरिया और देवर सूरजभान को 72 घंटे की पैरोल मिली है। जबकि, पति उदयभान करवरिया कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा होकर बाहर आए हैं।

शुक्रवार की शाम कल्याणी देवी स्थित निवास पर शव पहुंचने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद, विधायक सहित अन्य नेताओं ने पहुंचकर दिवंगत शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी। बता दें कि 2017 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में मेजा से विस चुनाव जीतकर नीलम करवरिया विधायक बनीं थीं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button