यूपी – Hathras: गोलगप्पे में छात्र ने मिलाई नशीली दवा और पी गया, हालत बिगड़ी, मेडिकल के लिए किया रेफर – INA
पीसी बागला डिग्री कॉलेज के एक बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र ने धान में लगने वाली एक दवाई का सेवन कर लिया। ऑटो में बैठकर वह सासनी की तरफ आ रहा था, तभी रास्ते में उसकी हालत बिगड़ गई। कॉलेज की छात्रा उसे आनन-फानन ऑटो से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
28 सितंबर को 18 वर्षीय नीरज पुत्र ओमप्रकाश सिसोदिया निवासी कौमरी पीसी बागला का छात्र है। परिजनों ने बताया कि छात्र का कल जन्मदिवस था और आज अपने कॉलेज गया था। किसी बात को लेकर छात्र ने गोलगप्पे के साथ धान में लगने वाली किसी नशीली दवा का सेवन कर लिया। जिससे छात्र की हालत बिगड़ गई।
हालत बिगड़ती देख कॉलेज की बीए में पढ़ने वाली छात्रा ओटो में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। वहां उपचार देने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी दलवीर सिंह रावत ने बताया कि छात्र को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। उसके बाद छात्र को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।