देश – गुड न्यूजः महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपए, बसों में FREE यात्रा और 25 लाख तक का 'मुफ्त' इलाज…माजरा क्या है? #INA
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा राज्य में इस समय विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल का माहौल है. राजनीतिक दल जहां अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने में लगे हैं. वहीं नेताओं को बीच बयानबाजी का दौर भी चरम पर पहुंच गया है. बीजेपी और कांग्रेस समेत कोई भी दल चुनाव जीतने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ना चाहता है. यही वजह है कि मतदाताओं को लुभाने के लिए सियासी दलों के पिटारे से एक से एक बढ़कर घोषणाएं की जा रही हैं. इस बीच आज यानी शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.
यह खबर भी पढ़ें- खुशखबरीः किसी को नहीं थी उम्मीद, मोदी सरकार के इस तोहफे ने सबको किया हैरान…अब घर-घर मन रही खुशी
घोषणा पत्र में कांग्रेस के वादे-
- 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज
- सस्ती एजुकेशन
- सिंगल विंडो सिस्टम (महिलाओं के लिए)
- मुफ्त पिंक मिनी बस (छात्राओं के लिए)
- किसानों के लिए किसान आयोग का गठन
- न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी
- किसान आंदोलन में मरने वाले किसानों का शहीद का दर्जा
- सिंघु बॉर्डर पर स्मारक का निर्माण
- दो लाख सरकारी नौकरियां
- हरियाणा कौशल रोजगार निगम होगा बंद
- पेपर लीक केस के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की घोषणा
- -पूरे साल का भर्ती कलेंडर होगी जारी
- हरियाणा विदेशी रोजगार बोर्ड का गठन
- अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए क्रीमी लेयर 10 लाख करेंगे
- 18-60 साल की महिलाओं को हर माल 2,000 रुपए
- बुजुर्गों, विकलांगों और विधवाओं को 6,000 रुपए पेंशन
- कर्मचारियों के लिए ओपीएस देने का वादा
यह खबर भी पढ़ें- Bad News: अभी-अभी देश के इस दिग्गज नेता का हुआ निधन, राजनीतिक जगत में दौड़ी शोक की लहर
‘हाथ बदलेगा हालात’
कांग्रेस ने हरियाणा के लिए जारी अपने घोषणा पत्र को ‘हाथ बदलेगा हालात’ का नाम दिया है. राजधानी चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत मौजूद रहे. पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विदेशों में नौकरियों के लिए युवाओं का काम आसान करने के लिए हरियाणा विदेशी रोजगार बोर्ड का गठन किया जाएगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.