खबर शहर , UP News: होमगार्ड ने पत्नी-साली संग मिलकर किया किशोर का अपहरण, मांगी 20 लाख रुपये की फिरौती; पांच गिरफ्तार – INA
विस्तार
Follow Us
एटा के थाना जसरथपुर क्षेत्र में एक किशोर का अपहरण होमगार्ड ने अपनी पत्नी और साली संग मिलकर कर लिया गया। उसके परिजन से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस ने तीन टीमों को लगा दिया। टीमों ने किशोर को सकुशल बरामद करते हुए होमगार्ड, तीन महिलाओं सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
जैथरा थाने में तैनात होमगार्ड जयचंद्र कुछ दिन पहले थाना जसरथपुर में तैनात था। क्षेत्र के गांव नदराला निवासी असफाक हुसैन से पहचान और घर आना-जाना हो गया। असफाक के दो बेटे सोएब और जोएब हैं। इनकी मुख्य सड़क के किनारे करोड़ों की जमीन है। ऐसे में होमगार्ड की नीयत डोल गई। अपनी पत्नी व सालियों के माध्यम से जोएब (16) को उसने मीठी बातों में फंसा लिया। मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे जोएब भनऊ घाट स्थित पंप से पेट्रोल लेने गया। काफी समय बाद घर नहीं लौटा तो परिजन ने तलाश की, मगर कहीं भी पता नहीं चल सका।
शाम को जोएब का फोन आया और उसने बताया कि पंप के पास से दो लड़कियों ने उसको फर्दपुरा तक छोड़ने को कहा और तमंचा व चाकू दिखाकर धमकाया। बातचीत के दौरान जोएब का फोन लड़कियों ने छीन लिया और कहा कि जोएब हमारे चंगुल में है। इस समय हम लोग उसको लेकर अलीगढ़ आ गए हैं। अगर इसको जिंदा देखना चाहते हो तो 20 लाख रुपये लेकर अलीगढ़ आ जाओ।
इसके बाद सोएब ने पुलिस को सूचना दी तो गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने तीन टीमें बनाईं। सर्विलांस टीम ने किशोर का मोबाइल नंबर ट्रैस किया तो उसकी लोकेशन जैथरा में निकली। सभी टीमों ने बुधवार रात लगभग 8:30 बजे जोएब को आरोपी जयचंद्र के घर सकुशल बरामद कर लिया। होमगार्ड जयचंद्र, उसकी पत्नी प्रीती, साली ज्योति, रजनी व एक अन्य साथी देवेंद्र पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। जबकि छठा आरोपी दीपक मौका पाकर फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन मोबाइल, एक रस्सी व एक बाइक बरामद की गई है। आईजी अलीगढ़ रेंज शलभ माथुर ने टीमों को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।