यूपी – Varanasi Top News: हेड कांस्टेबल की पत्नी से छिनैती, दुष्कर्म का आरोपी अरेस्ट, पढ़ें- दिनभर की प्रमुख खबरें – INA

महिला के गले से चेन छीनकर फरार हुआ नकाबपोश बदमाश   

वाराणसी जिले के मंडुवाडीह में शनिवार को तड़के टहलने के लिए निकली महिला से बाइक सवार बदमाश ने गले से चेन छीन लिया और भाग निकले। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार मंडुवाडीह के ताड़केश्वर नगर निवासी प्रयागराज में तैनात हेड कांस्टेबल सुभाष कुमार की 40 वर्षीय पत्नी मनीषा कुमारी सुबह टहलने निकली थीं। मंडुवाडीह चौराहे के पास सड़क किनारे पहुंची थी कि मनीषा के बगल से गुजरे बाइक पर सवार नकाबपोश ने उनके गले से चेन खींच लिया और ककरमत्ता की तरफ भाग गया। बदमाश द्वारा चेन खींचने से मनीषा गिर कर घायल हो गईं। 

मामला पुलिस विभाग से जुड़ा होने के कारण सूचना पाकर डीसीपी चंद्रकांत मीणा, एसीपी टी सरवणन, एसीपी संजीव शर्मा, मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय मौके पर पहुंचे। डीसीपी ने थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय व मंडुवाडीह चौकी इंचार्ज को उनके क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर कड़ी फटकार लगाई। जल्द खुलासा नहीं होने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा। मंडुवाडीह पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

धार्मिक पहचान छिपा कर दोस्ती और दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

धार्मिक पहचान छिपा कर युवती से दोस्ती कर दुष्कर्म करने के आरोपी बिरदोपुर, महमूरगंज निवासी साहिल खान को दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से साहिल खान और कौशल मिश्रा के नाम से दो अलग-अलग आधार कार्ड बरामद हुआ है।

साहिल खान के खिलाफ जंगमबाड़ी क्षेत्र की एक युवती की मां ने बृहस्पतिवार की रात दशाश्वमेध थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। युवती की मां का आरोप है कि साहिल के दुष्कर्म के बाद उनकी पुत्री ने बेटी को जन्म दिया। इस पर उनकी बेटी ने खुद को कौशल मिश्रा बताने वाले से शादी के लिए कहा। तब जाकर उसने कहा कि वह मुस्लिम है और अगर शादी करनी है तो इस्लाम कबूल करना होगा। साहिल की प्रताड़ना से आजिज आकर उनकी बेटी मुंबई चली गई तो अब वह उन्हें, उनकी एक अन्य बेटी और बेटे को जान से मारने की धमकी देता है।


बहन की अश्लील फोटो भाई को भेजा, मांगे पांच लाख
इंटरमीडिएट की एक छात्रा की अश्लील फोटो उसके भाई के व्हाट्स एप नंबर पर भेजी गई। कहा गया कि पांच लाख रुपये नहीं दोगे तो तुम्हारी बहन की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। प्रकरण को लेकर मूड़ादेव क्षेत्र निवासी एक युवक ने रोहनिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। फोटो भेजने और और कॉल करने का आरोप युवक ने चचेरे भाई पर लगाया है। युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन ने पूछताछ में कहा कि जब वह हाईस्कूल में पढ़ रही थी तो उस समय एक आयुर्वेदिक कंपनी में पार्ट टाइम काम करती थी। खुद को अयोध्या निवासी बताने वाले पवन राजपूत से इंस्टॉग्राम पर उसकी बात होती थी। जिस नंबर से फोटो और कॉल आई थी, पुलिस सर्विलांस की मदद से जांच कर रही है।
 
मंडलायुक्त सहित अन्य अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी की, गिरफ्तार
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा सहित अन्य अफसरों पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में भेलूपुर थाने की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अस्सी घाट निवासी सूरज मिश्रा के रूप में हुई है। एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था। उसमें कौशल मंडलायुक्त सहित अन्य अफसरों पर अभद्र टिप्पणी करता हुआ दिखा। शुक्रवार की सुबह पुलिस सक्रिय हुई और सूरज को चिह्नित कर गिरफ्तार कर ली।
 
मोबाइल लूट मामले में मुकदमा दर्ज
बीएचयू शास्त्री छात्र रजनीश मिश्रा से मोबाइल लूट मामले में लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। परिसर में टहलते समय बाइक सवार बदमाश मोबाइल लूट फरार हो गए। 12 सितंबर की घटना है। वहीं, सामनेघाट शिवाजी नगर कॉलोनी निवासी विशाल सिंह का नरिया के पास बाइक सवार बदमाशों ने 22 सितंबर को मोबाइल छीन लिया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।


मनबढ़ों ने फल विक्रेता को पीटा
बड़ागांव क्षेत्र के चिलबिला गांव में गुरुवार की रात फल विक्रेता को मनबढ़ों ने पीट दिया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित संतोष मोर्या के अनुसार कूड़ी निवासी बिरु राजभर व कुंभापुर निवासी गोलू राजभर अपने दो साथियों के साथ लोहे के राड से जानलेवा हमला किया।

टैंकर और ट्रक में टक्कर, चालक घायल
मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखीपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप हाईवे पर शुक्रवार को टैंकर और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक चालक छपरा निवासी राजा यादव घायल हो गया। पुलिस ने उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। वहीं, टैंकर चालक वाहन समेत फरार हो गया।

बिना आईडी के कमरा देने पर गेस्ट हाउस संचालक गिरफ्तार
सारनाथ क्षेत्र में नाबालिगों को बिना आईडी प्रूफ के कमरा देने मामले में गेस्ट हाउस संचालक को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता ने बताया कि गेस्ट हाउस संचालक की पहचान गोपाल मौर्य निवासी गंज के रूप में हुई है। आरोप है कि किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी सोनातालाब के गजब नगर कॉलोनी निवासी आयुष सेठ को गोपाल ने बिना आईडी के कमरा मुहैया कराया था। बिना नाम का संचालित यह गेस्ट हाउस चौखंडी स्तूप के सामने गली में स्थित है, जिसका कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। 


गैंगस्टर एक्ट के तहत दोषी अभियुक्त को तीन वर्ष की कैद
गैंगस्टर एक्ट में अदालत ने एक अभियुक्त को दंडित किया है। विशेष न्यायाधीश (गैंगस्टर एक्ट) मनोज कुमार सिंह की अदालत ने सरायबेना, फूलपुर निवासी अभियुक्त संतोष पांडेय को दोषी पाने पर तीन वर्ष के कठोर कारावास और पांच हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के अनुसार फूलपुर थानाध्यक्ष सनवर अली ने फूलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि वह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान जानकारी मिली कि अभियुक्त संतोष पांडेय और बृजेश पांडेय शातिर किस्म के अपराधी हैं। दोनों गिरोह बनाकर क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। उनके खिलाफ विभिन्न कई मामले दर्ज है। इनके भय से जनता का कोई व्यक्ति इनके खिलाफ गवाही नहीं देता है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
 
दुष्कर्म का आरोप साबित नही हुआ, 3 आरोपी दोषमुक्त
कैंट थाना क्षेत्र की एक दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप साबित न होने पर विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) अजय कुमार की अदालत ने तीन आरोपियों अभिषेक सिंह, अमित यादव और सरोज देवी को दोषमुक्त कर दिया। पीड़िता तीनों के खिलाफ 24 जनवरी 2020 को मुकदमा दर्ज कराई थी। पीड़िता का आरोप था कि उसके दोस्त ने भगवानपुर, लंका निवासी अमित यादव से परिचय कराया था। अमित ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब वह गर्भवती हो गई तो 14 मार्च 2019 को आरोपियों ने आपस में मिलीभगत कर मार-पीट कर उसका गर्भपात करा दिया।
 
चोरी के जेवर और नकदी के साथ तीन गिरफ्तार
जंसा, कपसेठी और मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में घरों और दुकानों से चोरी करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कपसेठी थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान रसूलपुर के गोलू सिंह, घोषिला के बुद्धिराम बनवासी और बिहार के कैमूर जिले के भभुआ थाना के डुमरइथ गांव के मनोज कुमार के रूप में हुई है। डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि तीनों के पास लगभग चार लाख पच्चीस हजार रुपये मूल्य के गहने और 14150 रुपये बरामद हुए हैं।  


पुलिस को देख मैजिक छोड़ कर भागा, 3 संरक्षित पशु बरामद
पीएसी तिराहा के समीप बृहस्पतिवार की रात लगभग सवा बजे रामनगर थानाध्यक्ष की जीप देख कर मैजिक खड़ी कर चालक भाग निकला। थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मैजिक के पास पहुंचे तो उसमें तीन संरक्षित पशु रस्से से कस कर बांधे हुए मिले। रामनगर थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि मैजिक के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से आरोपी चालक को चिह्नित कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। संवाद
 
ऑटो से बकरियां चुरा कर भाग रहे दो पकड़े गए
चौबेपुर बाजार में स्टेशन रोड पर छट्ठू गुप्ता की दुकान के सामने बंधी दो बकरियां शुक्रवार की सुबह तीन लोग ऑटो में लाद कर भागने लगे। छट्ठू गुप्ता की नजर पड़ी तो वह शोर मचाते हुए पीछा किए। यह देख बाजार के अन्य लोग भी पीछे हो लिए। कादीपुर रेलवे स्टेशन का फाटक बंद होने की वजह से ऑटो सवार दो लोग पकड़े गए, जबकि एक भाग निकला। छट्ठू गुप्ता की तहरीर पर एक किशोर और तोफापुर के सुरेंद्र चौहान और एक अज्ञात के खिलाफ चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सवांद

जिला अस्पताल के कर्मी सहित चार पर धोखाधड़ी के आरोप में केस
प्रेमचंद नगर कॉलोनी निवासी अभिमन्यु सिंह ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर अस्पताल कर्मी पर नौकरी दिलाने और जन औषधि केंद्र खोलने के नाम पर तीन लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। अदालत के आदेश पर कैंट थाने की पुलिस ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत कर्मी समेत चार नामजद के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है।

पीड़ित के अनुसार, आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत सत्या सिंह ने भरोसा दिलाया था कि वह उनके बेटे को वाराणसी के ईएसआई अस्पताल में नौकरी दिला सकते हैं। इसके बदले 80,000 रुपये मांगे थे। इसके अलावा जन औषधि केंद्र खोलने के लिए 50,000 रुपये का खर्च बताया गया। अभिमन्यु सिंह ने सत्या सिंह की बातों पर विश्वास करते हुए सच्चिदानंद सिंह, दीपक कुमार और वी पवन राव के खाते में अलग-अलग तिथियों में तीन लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। जब न नौकरी मिली और न जन औषधि केंद्र का लाइसेंस मिला तो उन्होंने सत्या सिंह से अपना पैसा वापस मांगा। अभिमन्यु सिंह ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर उन्होंने अदालत की शरण ली।


Credit By Amar Ujala

Back to top button