यूपी – Varanasi Top News: हेड कांस्टेबल की पत्नी से छिनैती, दुष्कर्म का आरोपी अरेस्ट, पढ़ें- दिनभर की प्रमुख खबरें – INA
महिला के गले से चेन छीनकर फरार हुआ नकाबपोश बदमाश
वाराणसी जिले के मंडुवाडीह में शनिवार को तड़के टहलने के लिए निकली महिला से बाइक सवार बदमाश ने गले से चेन छीन लिया और भाग निकले। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार मंडुवाडीह के ताड़केश्वर नगर निवासी प्रयागराज में तैनात हेड कांस्टेबल सुभाष कुमार की 40 वर्षीय पत्नी मनीषा कुमारी सुबह टहलने निकली थीं। मंडुवाडीह चौराहे के पास सड़क किनारे पहुंची थी कि मनीषा के बगल से गुजरे बाइक पर सवार नकाबपोश ने उनके गले से चेन खींच लिया और ककरमत्ता की तरफ भाग गया। बदमाश द्वारा चेन खींचने से मनीषा गिर कर घायल हो गईं।
मामला पुलिस विभाग से जुड़ा होने के कारण सूचना पाकर डीसीपी चंद्रकांत मीणा, एसीपी टी सरवणन, एसीपी संजीव शर्मा, मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय मौके पर पहुंचे। डीसीपी ने थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय व मंडुवाडीह चौकी इंचार्ज को उनके क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर कड़ी फटकार लगाई। जल्द खुलासा नहीं होने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा। मंडुवाडीह पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
धार्मिक पहचान छिपा कर दोस्ती और दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
धार्मिक पहचान छिपा कर युवती से दोस्ती कर दुष्कर्म करने के आरोपी बिरदोपुर, महमूरगंज निवासी साहिल खान को दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से साहिल खान और कौशल मिश्रा के नाम से दो अलग-अलग आधार कार्ड बरामद हुआ है।
साहिल खान के खिलाफ जंगमबाड़ी क्षेत्र की एक युवती की मां ने बृहस्पतिवार की रात दशाश्वमेध थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। युवती की मां का आरोप है कि साहिल के दुष्कर्म के बाद उनकी पुत्री ने बेटी को जन्म दिया। इस पर उनकी बेटी ने खुद को कौशल मिश्रा बताने वाले से शादी के लिए कहा। तब जाकर उसने कहा कि वह मुस्लिम है और अगर शादी करनी है तो इस्लाम कबूल करना होगा। साहिल की प्रताड़ना से आजिज आकर उनकी बेटी मुंबई चली गई तो अब वह उन्हें, उनकी एक अन्य बेटी और बेटे को जान से मारने की धमकी देता है।