खबर शहर , Railway News: मुरादाबाद-दिल्ली और गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर ब्लॉक, आठ ट्रेनें होंगी प्रभावित – INA
गोरखपुर-गोंडा रेलखंड में मगहर स्टेशन पर ब्लॉक के कारण एक अक्तूबर को बरेली होते हुए गुजरने वाली बाघ एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें प्रभावित होंगी। इसके अलावा मुरादाबाद-दिल्ली रेलखंड में ब्लॉक के कारण लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों को चार घंटे तक देरी से चलाया जाएगा।
ब्लॉक के कारण एक अक्तूबर को 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस और 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। इन ट्रेनों का मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद स्टेशनों ठहराव नहीं होगा। 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, बभनान, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा। इसके अलावा एक अक्तूबर को 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस रास्ते में एक घंटे तक नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
मुरादाबाद-दिल्ली रेलखंड में ब्लॉक के कारण 15910 अवध असम एक्सप्रेस को दो से 23 अक्तूबर तक चार घंटे देरी से चलाया जाएगा। इसके अलावा 12583 लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर एक्सप्रेस, 14315 बरेली-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस और 14311 बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस को तीन से 24 अक्तूबर तक 1:30 घंटे तक देरी से चलाया जाएगा।