देश – खूंखार महारानी! जवान और सुंदर दिखने के लिए कुंवारी लड़कियों के साथ करती थी ऐसा घिनौना काम #INA
Bathing in blood: इतिहास के पन्नों में कई भयाभय राज दफन हैं, जिनके बारे में जब भी सुना या पढ़ा जाता है तो रुह सी कांप जाती है. कई ऐसे महाराजा या महारानी हुए जो अपने क्रूर और बर्बर बर्ताव के लिए आज भी याद किए जाते हैं. इन्हीं में से एक है रानी एलिजाबेथ बाथोरी. जिन्हें “ब्लड काउंटेस” भी कहा जाता है. इसकी क्रूरता के अनेकों किस्से हैं. ये कुंवारी लड़कियों के साथ ऐसे-ऐसे घिनौने काम करती थी, जिसे जानकर आपका दिल भी दहल जाए. खुद को हमेशा जवान और सुंदर रखने के लिए ये महारानी लड़कियों की बलि चढ़ाकर उनके खून से नहाती थी. आइए जानते है इस कहानी का पूरा सच.
जानिए कौन थी ये महारानी
रानी एलिजाबेथ बाथोरी हंगरी के एक जाने माने परिवार से थीं. उनका जन्म 1560 में हुआ था. उन्हें इतिहास की सबसे बड़ी सीरियल किलर भी कहते हैं. ऐसा कहावतें हैं कि वे अपने साम्राज्य की सुरक्षा के लिए लड़कियों की बलि चढ़ाती थीं. अपनी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए लड़कियों के खून से नहाया करती थीं. उनका ऐसा मानना था कि कुंवारी लड़कियों के खून से नहाने से वो हमेशा जवान और सुंदर रह सकती हैं.
एक पहलू ये भी
इतिहासकारों की मानें तो इस प्रथा के पीछे कुछ कारण भी थे. शक्ति की भूख और नियंत्रण के लिए वो ऐसा करती थी. रानी की जीवनशैली ने उन्हें क्रूर बना दिया था. उनके साम्राज्य में व्याप्त शक्तिशाली राजनीतिक संघर्षों ने उन्हें इतना खतरनाक बनने पर मजबूर कर दिया था. उनकी खौफनाक हरकतें इतनी बढ़ गईं कि वो निर्दोष लड़कियों की बलि तक चढ़ाने लगीं.
बलि देने की प्रथा कई सालों तक चली
ऐसा बताया जाता है कि लड़कियों की बलि देने की प्रथा कई सालों तक चली. वो उन्हें अपने महल में बुलाती थी और वहां उन्हें मौत के घात उतार देती थीं. इसके बाद उनके रक्त से खुद नहाती थी. ताकि वो हमेशा सुंदर दिख सकें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें : जहरीला सुल्तान! शारीरिक संबंध बनाने से महिलाओं की हो जाती थी मौत, रोजाना खाता था 35 किलो खाना
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.