खबर शहर , ध्यान दें: इस रूट पर झांसी का सफर हुआ मुश्किल, चार ट्रेनें हुईं निरस्त…आठ को रोका जाएगा; देखें सूची – INA

धौलपुर स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की वजह से 30 सितंबर को आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के बीच चलने वाली चार ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसके अलावा आठ ट्रेनों को धौलपुर स्टेशन पर रोककर गुजारा जाएगा।

आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस और ताज एक्सप्रेस दोनों ट्रेनें नहीं चलेंगी। इसके अलावा झेलम एक्सप्रेस, एमसीटीएम-दुर्ग एक्सप्रेस, योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस, एर्नाकुलम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, कोरबा अमृतसर एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, मदुरई-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस धौलपुर स्टेशन पर 50 से 70 मिनट तक (रेगुलेट) रोकी जाएंगी। 

 


त्योहारों के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ाए
 रेलवे ने अक्तूबर-नवंबर के त्योहारी सीजन के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। पर, साधारण (जनरल) कोचों की संख्या सीमित ही है। रेलवे ने बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस में 4 अक्तूबर से 1 नवंबर तक के लिए एक सेकंड एसी व एक थर्ड एसी कोच बढ़ाया है। उदयपुर सिटी-खजुराहो में 1 से 31 अक्तूबर तक एक द्वितीय श्रेणी कोच, जोधपुर-वाराणसी सिटी अप व डाउन में एक-एक थर्ड एसी कोच, अजमेर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस में 1 से 31 अक्तूबर तक दो द्वितीय श्रेणी कोच की वृद्धि की गई है। 

 


अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी कोच, अजमेर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस में 1 से 31 अक्तूबर तक दो द्वितीय श्रेणी कोच बढ़ाए जाएंगे। इधर रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य मुरारीलाल गोयल का कहना है कि लंबी दूरी की ट्रेनों में साधारण कोच बढ़ाने चाहिए। दिवाली व छठ पूजा पर बिहार, बंगाल की ओर जाने वाली इसकी ज्यादा जरूरत होती है। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button