देश – IND vs BAN: पहले टी-20 मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-XI, देखें किन्हें मिलेगा मौका #INA
IND vs BAN: बांग्लादेश के साथ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत ने 2-0 से जीतकर अपने नाम कर लिया. अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने वाली है, जिसका पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा. जहां, सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे. तो आइए आपको बताते हैं कि भारतीय कप्तान प्लेइंग-इलेवन में किन-किन खिलाड़ियों को मौका देंगे.
इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकता है ग्वालियर टी-20 मैच में मौका
टॉप ऑर्डर
ग्वालियर में बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं. यानी लेफ्ट एंड राइट कॉम्बिनेशन वाली अभिषेक और संजू की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरकर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत देने की कोशिश करेगी. नंबर-3 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्लेबाजी के लिए आना तय है. भारत के 360 डिग्री बल्लेबाज के आतिशी शॉट्स का फैंस लुत्फ उठा सकते हैं.
मिडिल ऑर्डर
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से चौथे नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. हार्दिक अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए अहम पारी खेल सकेंगे. हार्दिक बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी यूनिट का भी अहम हिस्सा होंगे, क्योंकि वह अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं और अपने पूरे 4 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं.
5वें नंबर पर शिवम दुबे को बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है. डेथ ओवर्स में शिवम तूफानी बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के होश उड़ा सकते हैं. यदि शिवम को मौका मिलता है, तो रियान पराग को प्लेइंग-इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है. स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह परिस्थितियों के अनुसार 6वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आकर फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.
बॉलिंग यूनिट
पहले टी-20 मैच में वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई को स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. वहीं, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव को पहले टी-20 मैच में खेलने का मौका मिल सकता है. इनके साथ-साथ प्लेइंग इलेवन में मौजूद हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे भी पेस अटैक का साथ देते दिखेंगे.
पहले T20 में ऐसी हो सकती है भारत की Playing XI: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव.
ये भी पढ़ें: Harbhajan Singh: ‘रोहित शर्मा हैं धोनी से बेहतर कप्तान…’, हरभजन सिंह ने क्यों दिया ऐसा बयान?
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.