खबर शहर , Agra News: निर्माण श्रमिकों को फिर मिलेगा इस्राइल जाने का मौका, शुरू हो रहे पंजीकरण – INA
आप कुशल राजगीर या श्रमिक हैं और रोजी-रोटी के लिए इस्रराइल जाना चाहते हैं तो रोजगार संगम पोर्टल पर आवेदन करें। वहां जाने का फिर मौका दिया गया है। इसके लिए आपके पास संबंधित ट्रेड में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव एवं इतने ही समय की वैधता का पासपोर्ट होना चाहिए।
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी चंद्रचूड़ दुबे ने बताया कि निर्माण श्रमिकों को रोजगार देने के लिए केंद्र और इस्राइल सरकार के बीच अनुबंध है। निर्माण श्रमिकों में फ्रेम वर्क, शटरिंग कारपेंटर, आयरन बेंडिंग, सिरेमिक टाइल, प्लास्टरिंग आदि के दक्ष कारीगरों से आवेदन मांगे गए हैं। आयु 25 से 45 वर्ष होनी चाहिए।
इच्छुक श्रमिकों को सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉब सीकर के रूप में इस्राइल के लिए पंजीकरण कराना होगा। अंग्रेजी भाषा के ज्ञान की परख जिले के नोडल आईटीआई के प्रधानाचार्य एवं सेवायोजन कार्यालय के जिला रोजगार सहायता अधिकारी करेंगे।