यूपी – Kannauj: बुखार से मासूम की मौत, इकलौते बेटे की मौत से बुझ गया घर का चिराग – INA

कन्नौज जिल के तालग्राम में बुखार से पीड़ित दो साल के मासूम की सोमवार देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। इकलौते पुत्र की मौत से घर का चिराग बुझ गया। शव घर आते ही परिवार में कोहराम मच गया। इसके अलावा मोहल्ले में कई लोग बुखार से पीड़ित हैं, उनका उपचार अलग-अलग निजी चिकित्सकों के पास चल रहा है।

मोहल्ला गढ़ी पोखर निवासी वाल्मीकि सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष अमन कुमार वाल्मीकि ने बताया कि इकलौता बेटे अभिनव (02) को शनिवार को तेज बुखार आया। कस्बे में चिकित्सक से इलाज कराया, आराम न होने पर उपचार के लिए गुरसहायगंज के एक निजी चिकित्सक के पास लेकर गए, यहां फतेहगढ़ ले जाने की सलाह दी गई। वहां पर एक दिन इलाज चला, तबीयत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए बरेली रेफर कर दिया।

बरेली लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही अभिनव की मौत हो गई। इकलौते पुत्र की मौत से मां दुर्गा का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में बुखार फैला है। कई लोग बुखार की चपेट में आ गए हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ. कुमारिल मैत्रेय का कहना है कि स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। डाॅक्टरों की टीम भेज कर लोगों का चेकअप कराकर दवाइयां वितरित की जाएंगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button