खबर शहर , UP: वृंदावन में यहां बनाई जाएगी 600 कारों की पार्किंग, शासन को भेजा जा रहा प्रस्ताव; मिलेगी बड़ी राहत – INA

वृंदावन के पास यमुना पार बेगमपुर खादर में मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण कराएगा। करोड़ों की लागत से पार्किंग बनाने से पहले एमवीडीए ने सिंचाई विभाग से जमीन की स्थिति और यमुना किनारे होने के कारण बाढ़ संबंधी रिपोर्ट ली है, साथ ही प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा रहा है।

 


वृंदावन में यमुना एक्सप्रेसवे और दिल्ली आगरा हाईवे की ओर से प्रतिदिन आने वाले हजारों वाहनों के बढ़ते दबाव और वाहनों के सापेक्ष पार्किंग की कमी को दूर करने के उद्देश्य से 600 कारों की क्षमता की मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए एमवीडीए ने 12 हेक्टेयर जमीन यमुना किनारे बेगमपुर खादर में चिह्नित की है। एमवीडीए के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने टीम के साथ पार्किंग की जमीन का जायजा पिछले दिनों लिया था।

 


इसके बाद चिह्नित जमीन की सिंचाई विभाग से रिपोर्ट ली है। इसमें सिंचाई विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चिह्नित जमीन पर पिछले 50 साल में दो बार बाढ़ का पानी आया। वर्ष 1978 और 2010 में बाढ़ का पानी आया था। यमुना किनारे जमीन ऊंचाई पर होने सामान्य तौर पर चिन्हित जमीन पर पानी नहीं आता है। सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के बाद एमवीडीए ने पार्किंग का प्रस्ताव जल्द ही शासन को भेजे जाएगा।

 


शासन से स्वीकृति मिलने के बाद पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। यहां दिल्ली-आगरा हाईवे से यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए बनने वाले बाईपास के मध्य मल्टीलेवल कार पार्किंग बनने से दोनों ओर से आने वाले श्रद्धालु वाहनों को खड़ा कर सकेंगे। पार्किंग में कार खड़ी करने के बाद गोल्फ कार्ट के जरिए श्रद्धालु बांकेबिहारी मंदिर के समीप जुगल घाट पर आ सकेंगे। इससे वृंदावन में वाहनों का बढ़ता दबाव कम हो सकेगा और लोगों को आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी।

 


एमवीडीए के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि बेगमपुर खादर में हाईवे और एक्सप्रेसवे से वृंदावन आने वाले वाहनों को खड़ा कराने के लिए मल्टीलेवल पार्किग का निर्माण कराया जा रहा है। इस पर लगभग 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जमीन चिन्हित कर ली गई है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button