खबर शहर , Kannauj: 10 दिन से लापता आभूषण कारीगर का झाड़ियों में मिला कंकाल, हत्या की आशंका – INA

10 दिन पहले से लापता आभूषण कारीगर का कंकाल सेना के मैदान में झाड़ियों में मिलने से सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और साक्ष्य एकत्र किए। पिता ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जाहिर की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामगंज निवासी राजेंद्र वर्मा का पुत्र गौरव वर्मा (22) कस्बा के तिराहा स्थित एक सोने चांदी की दुकान पर आभूषण बनाने का काम करता था। पिता राजेंद्र वर्मा ने बताया कि 25 अगस्त की शाम सात बजे के बाद पुत्र गौरव वर्मा गायब हो गया और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ था। काफी ढूंढने के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो 26 अगस्त को कोतवाली में गुमशुदगी की दर्ज कराई। रिश्तेदारों के यहां फोन करके जानकारी की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। किसी अनहोनी की आशंका के चलते सेना के मैदान में 28 अगस्त को नगर पालिका के तमाम सफाई कर्मचारियों के साथ झाड़ियाें में उसे ढूंढा गया, लेकिन उसका कोई पता नहीं लग सका। बृहस्पतिवार दोपहर करीब दो बजे लोगों ने सेना के मैदान में झाड़ियों में कंकाल पड़ा देखा। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जानकारी मिलते ही राजेंद्र वर्मा भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त अपने पुत्र गौरव वर्मा के रूप में की। सीओ सदर कमलेश कुमार, कोतवाल आलोक दुबे फोरेंसिक टीम और पुलिस वालों के साथ मौके पर पहुंचे। राजेंद्र वर्मा ने बताया कि 25 अगस्त की शाम पुत्र के साथ चार लोग देखे गए थे, जिन पर उन्होंने हत्या करने का शक जताया है। सीओ सदर कमलेश कुमार ने बताया कि युवक का कंकाल मिला है। 10 दिन पहले युवक गायब हुआ था, जिसकी गुमशुदगी दर्ज है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर . की करवाई की जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button