देश – IND vs BAN कानपुर टेस्ट के बीच BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला, इन 3 प्लेयर्स को किया बाहर #INA
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है. बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 233 रनों पर सिमट गई. इसके बाद टीम इंडिया ने अपना पहली पारी 285 रनों पर घोषित तक दी और 52 रनों की बढ़त हासिल की. वहीं चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 26 रन पर 2 विकेट पर गंवा दिए हैं. इसी के साथ टीम इंडिया की जीत की उम्मीद भी जाग गई है. वहीं अब दूसरे टेस्ट के बीच में ही सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल को रिलीज कर दिया गया है.
ईरानी कप 2024 में लेंगे हिस्सा
ध्रुव जुरेल, सरफराज खान और यश दयाल को ईरानी कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के स्क्वाड से रिलीज किया गया है. ईरानी कप का मैच 1 अक्टूबर से मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जाएगा. बता दें कि ईरानी कप मैच में रणजी ट्रॉफी विनर टीम और बाकी सभी टीमों के खिलाड़ियों के बीच खेला जाता है. रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुंबई ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में जीता था.
दोनों टेस्ट मैच में नहीं थे प्लेइंग 11 का हिस्सा
सरफराज खान ईरानी कप में रणजी ट्रॉफी विनर टीम मुंबई का हिस्सा हैं. वहीं ध्रुव जुरेल और यश दयाल रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम की ओर से खेलेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ पहले और दूसरे टेस्ट मैच में तीनों ही प्लेयर्स प्लेइंग11 का हिस्सा नहीं थे. यश दयाल को पहली टीम इंडिया में जगह मिली थी. जबकि सरफराज और जुरेल टीम इंडिया के लिए पहले टेस्ट खेल चुके हैं.
Update: Sarfaraz Khan, Dhruv Jurel and Yash Dayal have been released from India’s Test squad to participate in the #IraniCup, scheduled to commence tomorrow in Lucknow. pic.twitter.com/E0AsPuIVYX
— BCCI (@BCCI) September 30, 2024
ईरानी ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम: अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धतराव, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनेद खान.
ईरानी ट्रॉफी के लिए शेष भारत की टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल। रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर.
यह भी पढ़ें: लो जी आ गई एक और T20 लीग, भारत सहित 6 देशों के खिलाड़ी आएंगे नजर, पाकिस्तान को मौका नहीं, यहां होंगे मैच
यह भी पढ़ें: Bazeball नहीं अब वर्ल्ड क्रिकेट में Gautiball और Roball का दिखेगा दबदबा, जानें सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा ट्रेंड
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.