यूपी- Meerut: साथ में बैठकर पी शराब, फिर 100 रुपए को लेकर हुआ विवाद; दोस्त ने दोस्त की कर दी हत्या – INA
मेरठ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दोस्त समद ने अपने ही दोस्त अब्दुल्ला को मात्र 100 रुपए के लिए चाकू से गोदकर मार डाला. दोनों दोस्त रात में घूमने के लिए गए थे. एक जगह रुक कर दोनों ने बैठक जमा ली, तभी नशे में धुत समद ने गुस्से में आकर अब्दुल्ला पर चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. SSP डॉ. विपिन ताडा ने पुलिस लाइन में हत्या का खुलासा करते हुए पूरी जानकारी दी और बताया कि दोनों का झगड़ा मात्र 100 रुपए को लेकर हुआ था.
कोतवाली थाना क्षेत्र के नौगजा में बीते रविवार शाम सब्जी विक्रेता अब्दुल्ला (22) की उसके दोस्त के द्वारा ही चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. दोस्त समद ने अब्दुल्ला को पहले तो घर से बुलाया और फिर एक जगह जाकर आपसी विवाद के बाद उसकी हत्या कर दी. अब्दुल्ला की दोस्ती समद उर्फ बल्लू से काफी समय से थी और काफी समय भी साथ में गुजारते थे. चाकुओं से गोदने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
इलाज के दौरान युवक की मौत
पुलिस का कहना कि जिस समय वह मौके पर पहुंचे, तब अब्दुल्ला की सांसें चल रही थीं, लेकिन इलाज के दौरान अब्दुल्ला ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जिला अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ करने की भी कोशिश की. इसके बाद परिजनों ने पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं, अपने बेटे की लाश गोद में लेकर मां फूट-फूटकर रो रही थी.
हत्यारे ने 8 से 9 बार किया चाकू से वार
अब्दुल्ला के शरीर पर कई चाकुओं के निशान थे. परिजन की मानें तो अब्दुल्ला घर का इकलौता चिराग था. उसके पिता की भी काफी समय पहले मौत हो चुकी है. मां ने अकेले बड़ी मुश्किलों से अब्दुल्ला का पालन-पोषण किया था. हत्या के बाद पुलिस ने रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. समद ने अब्दुल्ला को बड़ी बेरहमी से चाकुओं से गोदकर-गोदकर मार डाला. समद ने अब्दुल्ला पर करीब 8 से 9 बार चाकुओं से वार किए थे.
वहीं, घटना के बाद भीड़ देखकर आरोपी समद अब्दुल्ला को छोड़कर मौके से फरार हो गया. लोगों ने बताया कि अब्दुल्ला ने जान बचाकर भागने की कोशिश की, लेकिन वह नीचे गिर गया था. पूरा शरीर खून से लथपथ था. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया. रविवार रात अब्दुल्ला का कत्ल किया गया था और परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमें लगाई थीं.
100 रुपए को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस ने आरोपी युवक को तीन घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया. मेरठ SSP डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि दोनों के बीच मजदूरी के 100 रुपए को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चक्कर में समद ने अपने दोस्त अब्दुल्ला को चाकू से वार करके मार डाला.
Source link