खबर शहर , Bareilly News: माता-पिता नहीं दे रहे थे खर्चा, धमकाने के लिए तमंचा खरीदकर लाया एलएलबी का छात्र, गिरफ्तार – INA
बरेली के शहर कोतवाली इलाके में एलएलबी के छात्र को माता-पिता ने पढ़ाई का खर्चा नहीं दिया तो वह उन्हें धमकाने के लिए पीलीभीत से तमंचा खरीद लाया। इसका पता चलने पर उसके माता-पिता डर गए। उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत कर दी। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए छात्र को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा बरामद कर लिया। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी छात्र को जेल भेज दिया गया है।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। यहां के दंपती चार अक्तूबर को शहर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अपनी दादी के पास रह रहा है। वह उन्हें जान से मारने के लिए पीलीभीत से तमंचा खरीदकर लाया है। उसने उन्हें तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। इससे वह काफी डरे हुए हैं। दंपती की शिकायत पर पुलिस सक्रिय हो गई और उनके बेटे की तलाश में निकल पड़ी।
डिजिटल अरेस्ट: क्या है ये बला, जिससे आगरा की शिक्षिका की हुई मौत, बरेली में हो चुकी है 32 लाख की ठगी
कोतवाली से एसआई वेद सिंह अपनी पुलिस टीम और दंपती को लेकर मठ पुलिस चौकी इलाके में पहुंचे। वहीं कुछ ही दूरी पर दंपती का बेटा खड़ा था। वह पुलिस को देखकर भागने लगा। इससे पुलिस भी उसके पीछे पड़ गई और . जाकर गली में उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ।