खबर शहर , कार्रवाई: काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में गंदगी पर नगर निगम में हुई 'सफाई', तीन के खिलाफ लिया गया एक्शन – INA
काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में गंदगी मिलने पर डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा को कार्यमुक्त कर उन्हें मूल विभाग में भेजने की संस्तुति शासन से कर दी गई है। साथ ही जोनल स्वच्छता अधिकारी गजेंद्र सिंह को लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण जारी किया गया। डीजल पंप लिपिक अब्बास अली को निलंबित किया गया।
सोमवार को स्मार्ट सिटी में मेयर अशोक कुमार तिवारी की बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। बैठक में मेयर ने कहा कि विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में आए दिन गंदगी की शिकायत आ रही है। समय से सफाई न कराने पर मेयर ने नाराजगी जताई।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को निर्देशित किया कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी को अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन ठीक से नहीं करने पर कार्यमुक्त करते हुए इनके मूल विभाग में वापस कर दिया जाय।