खबर शहर , नेग न देने पर नवजात की मौत; मामले की जांच करने सीएचसी पहुंची टीम, सीसीटीवी खंगाला… स्टाफ के बयान दर्ज – INA
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निर्देश पर करहल सीएचसी पर प्रसव के बाद नेग मांगने के मामले में बच्चे की मौत की जांच शुरू हो गई है। मंगलवार को सीएमओ के निर्देश पर जांच टीम करहल पहुंची। यहां सीएचसी पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे वहीं तैनात स्टाफ और कर्मचारियों से भी बात की। पीड़ित को बुलाया गया लेकिन पीड़ित बाहर होने के कारण जांच अधिकारी उससे पूछताछ नहीं कर सके।
सीएचसी करहल पर थाना कुर्रा के गांव ओन्हा पतारा निवासी सुजीत कुमार की पत्नी संजली का 19 सितंबर को सुबह चार बजे प्रसव कराया गया था। प्रसव के बाद बच्चे की हालत बिगड़ गई थी और सैफई पहुंचते ही बच्चे की मौत हो गई थी।