खबर शहर , Kanpur: नीली गाड़ी से आए तीन शातिरों ने की शिक्षिका के घर 25 लाख की चोरी, घर के पास लगे CCTV में दिखे आरोपी – INA
फतेहपुर के जहानाबाद में तैनात शिक्षिका शालिनी दुबे के बर्रा स्थित घर से 25 लाख से ज्यादा की चोरी की जांच नीली गाड़ी से आए तीन शातिरों पर टिक गई है। शिक्षिका के घर से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपी कैद हुए हैं। इनमें वह नीले रंग की गाड़ी से आते हुए दिखे हैं। हालांकि जाते समय उस रास्ते के सीसीटीवी कैमरों में नहीं दिखे इसलिए माना जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने जाते समय दूसरे रास्ते का इस्तेमाल किया।
पुलिस फिलहाल उस नीली कार और चोरों की पहचान की कोशिश कर रही है। बता दें, जहानाबाद के चिल्ली गांव के परिषदीय स्कूल की शिक्षिका शालिनी के पति प्रदीप बीएसएफ में हैं और सिलीगुड़ी में तैनात हैं। बेटी अनन्या देहरादून से एलएलबी और बेटा बिट्टू ग्वालियर से फीजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रहा है। सोमवार को मायके में भाई आरके चतुर्वेदी के श्राद्ध के चलते वह घाटमपुर नौरंगा स्थित मायके चली गईं थीं। वहां से देर रात घर लौटने पर उन्हें घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। साथ ही पालतू कुत्ता जॉर्डन भी दूसरे कमरे में मरणासन्न अवस्था में मिला। चोरों ने करीब तीन लाख से ज्यादा की नकदी और 25 लाख से ज्यादा की ज्वैलरी पार कर दी थी।