यूपी- एनकाउंटर वाली पुलिस पिट रही… कहीं वर्दी फाड़ी, कहीं गाड़ियां तोड़ी; इन 4 जिलों में खाकी के साथ ही दबंगई – INA
उत्तर प्रदेश के चार अलग-अलग जिलों से पुलिस की पिटाई के मामले सामने आए हैं. राज्य के इन चार जिलों में पुलिस को दौड़ा-दौडाकर पीटा गया है. पिछले 24 घंटे में बरेली संभल, रायबरेली और मेरठ में पुलिस की पिटाई के मामले सामने आए हैं. बरेली में लोगों ने पुलिस चौकी में घुसकर पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी. वहीं रायबरेली में दरोगा और सिपाही को दौड़ाकर पीटा. इस दौरान पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट लगी है. मेरठ और संभल में पिटाई के दौरान पुलिस वालों की वर्दी ही फाड़ दी. यहां पुलिस वालों ने भाग कर अपनी जान बचाई है.
जानकारी के मुताबिक बरेली में पुलिस पर लोगों ने हमला बोल दिया. दरोगा और सिपाही को लाठी-डंडे से पीटा. इतना ही नहीं लोगों ने पुलिस पर ईटों से भी हमला किया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में 57 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है, जिसमें 16 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज है. वहीं पुलिस पर हुए हमले के बाद भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ दबिश देकर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की गई. दबिश की सूचना मिलते ही कई आरोपी मौके से फरार हो गए, पुलिस ने 9 आरोरियों को गिरफ्तार किया है. जबकि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पुलिस पर हुए हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी दरोगा और सिपाही को मारने की बात कह रहे हैं.ल जबकि पुलिस कर्मी जान बचाने के लिए एक मंदिर के अंदर घुस गए.
संभल में पुलिसकर्मियों की फाड़ी वर्दी
संभल के देवर कंचन गांव में हिंसक विवाद को सुलझाने के दौरान पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई की गई. वहीं आरोपियों ने दरोगा समेत कई पुलिस वालों को बंधक बना लिया और मारपीट के दौरान उनकी वर्दी फाड़ दी. यहीं पुलिस पर पथराव भी किया गया, पथराव में कई पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए. वहीं बंधक बनाए गए पुलिसकर्मियों को थाने से पहुंची फोर्स ने छुड़ाआ और इलाज के लिए अस्पताल ले गए. वहीं पुलिस ने इस मामले में 9 नामजद आरोपियों के साथ गांव के अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की है.
मेरठ में बनाया बंधक
मेरठ में भी पुलिस पर भी हमला का मामला सामने आया है. मेरठ के नौचंदी क्षेत्र में पुराना के-ब्लॉक में हुए विवाद में कुछ लोगों ने मोहल्ले के लोगों को ही कमरे में बंद कर लिया था. कमरे में बंद करने से पहले जमकर मारपीट की गई. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों ने हाथापाई शुरू कर दी और पथराव भी कर दिया. पथराव होता देख पुलिसकर्मी खुद को बचाने के लिए भागने लगे. वहीं उपद्रवियों ने पुलिस की दो गाड़ियों को तोड़ दिया. पुलिस से घटना से जुड़े 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया.
लाठी-डंडे और पत्थर से किया हमला
रायबरेली में भी पुलिस पर हमला किए जाने का मामले सामने आया है. दबंगों ने दरोगा और पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया. वहीं पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दबिश डाली और 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. दो लोगों के बीच हुई विवाद में था. पुलिस विधिक कार्रवाई के लिए पहुंची थी लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें दरोगा समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था.
Source link