यूपी – Kanpur: दिसंबर से मार्केट में आएगा आईआईटी का मुंह परीक्षक, एक मिनट में होगी ओरल कैंसर की जांच – INA
आईआईटी कानपुर की ओर से विकसित किए गए मुंह परीक्षक उपकरण से शुरुआती चरण में ही मुंह के कैंसर की जानकारी मिल सकेगी। यह उपकरण दिसंबर तक मार्केट में आ जाएगा। इससे एक मिनट के भीतर मुंह की जांच कर ओरल कैंसर की जानकारी मिल सकेगी। आईआईटी ने इस तकनीक का हस्तांतरण शहर की कंपनी को किया है, जो ब्रशनुमा उपकरण तैयार करेगी। इसको केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. जयंत कुमार सिंह व उनकी टीम ने विकसित किया है। यह एक पोर्टेबल उपकरण है।
आईआईटी कानपुर ने शहर के करीब 3000 लोगों पर इस उपकरण का परीक्षण भी किया है। इसमें फैक्टरी में काम करने वाले मजदूरों से लेकर स्कूलों, अस्पतालों, संस्थानों के लोगों को भी शामिल किया गया है। प्रो. जयंत ने बताया कि मुंह का कैंसर अगर शुरुआती चरण में ही पता चल जाए तो इसे काफी हद तक रोका जा सकता है। ज्यादातर लोगों को दूसरे या तीसरे चरण में ही इसका पता चल पाता है।