यूपी – Agra Metro: एमजी रोड के बीच में दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, हाईवे पर तैयार हुआ ये प्लान…तय हुआ ट्रैक का रूट – INA

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने दूसरे कॉरिडोर के लिए मेट्रो रूट तय कर दिया गया है। यह एलिवेटेड ट्रैक बनेगा और आगरा कैंट से एमजी रोड के मध्य से होकर गुजरेगा। हाईवे पर यह अबुउलाह दरगाह से लंगड़े की चौकी की ओर मुड़ेगा, यहां से इसी ओर शाहदरा तक पहुंचेगा।

 


यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनेगा। इसकी दूरी करीब 15 किमी है और 14 स्टेशन हैं। आगरा कैंट से शुरू होकर यह एमजी रोड पर आएगा, यहां से मध्य में होकर भगवान टॉकीज चौराहा पहुंचेगा। फ्लाईओवर के ऊपर से यह पुलिस चौकी की ओर जाएगा। यहां से बायीं ओर होते हुए अबुउलाह दरगाह तक ट्रैक बनेगा।

ये भी पढ़ें –  दरिंदगी की इंतहा: पत्नी को तीन लाख में बेचा, खरीदारों ने हर रात लूटी आबरू; मन भरा तो…फिर करने चले थे सौदा

 


यहां से मेट्रो का ट्रैक दायीं ओर मोड़ा जाएगा। फुट ओवरब्रिज के ऊपर से यह शाहदरा तक बायीं ओर ही रहेगा। इसमें यमुना पर पुल बनाने और मंडी समिति के पास हाईटेंशन लाइन के हटाने को ट्रैक बनाने से पहले संपन्न किया जाएगा। अगले सप्ताह से 5 विभागों की टीम इसका सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करेगी।

ये भी पढ़ें –  Snake Rescue: बारिश में जमीन से बाहर निकले 100 से अधिक सांप…शहर में कर रहे थे प्रवेश, किए गये रेस्क्यू

 


ये बनेंगे दूसरे कॉरिडोर में स्टेशन:
आगरा कैंट, सदर बाजार, प्रतापपुरा, कलेक्ट्रेट, आगरा कॉलेज, हरीपर्वत, संजय प्लेस, एमजी रोड फ्लाईओवर, सुल्तानगंज की पुलिया, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, कृषि मंडी, कालिंदी विहार।

ये भी पढ़ें –  फिरोजाबाद ब्लास्ट: मकान और खेतों में मिला इतना विस्फोटक…फिर हो सकता था बड़ा धमाका, पूरे दिन चली सर्च
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button