यूपी – पटाखा फैक्टरी धमाका: एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर, दो दरोगा समेत चार निलंबित – INA

बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बुधवार शाम हुए धमाके का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया तो स्थानीय अधिकारियों ने हर स्तर पर कार्रवाई को लेकर पेंच कस दिए। एसएसपी ने सिरौली थाना प्रभारी को लाइनहाजिर करने के साथ ही चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। कई साल से जिले में तैनात सीएफओ चंद्रमोहन शर्मा की भूमिका की भी जांच कराई जाएगी।

प्राथमिक जांच के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि नासिर शाह के पास 15 साल से आतिशबाजी बेचने का लाइसेंस है जो इस साल 31 मार्च तक प्रभावी था। इसके नवीनीकरण की प्रक्रिया चल रही थी। 

नासिर के खिलाफ दर्ज हो चुकी है रिपोर्ट 

21 सितंबर को उसके सिरौली स्थित घर पर पटाखों में आग लगने के बाद 25 सितंबर को नासिर शाह के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट सीएफओ, एसडीएम व सीओ के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी की गई। 27 सितंबर को एसएसपी के आदेश पर नासिर शाह पर रिपोर्ट दर्ज की गई। स्थानीय पुलिस ने दो बार दबिश दी लेकिन नासिर और उसका भाई घर से फरार हो गया था।


एसएसपी ने बताया कि 27 सितंबर से ही जिले में विस्फोटक लाइसेंस होल्डर्स का सत्यापन अभियान शुरू हुआ। इस सूची में लाइसेंस धारक नासिर शाह का भी नाम था। आरोपियों ने विस्फोटक सामग्री अपनी ससुराल में छिपा ली थी। इसमें स्थानीय पुलिस की लापरवाही मानी जा रही है। 

इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज 
एसएसपी ने दो माह से तैनात इंस्पेक्टर रवि कुमार को लाइनहाजिर करने का आदेश जारी किया। साथ ही कस्बा इंचार्ज देशराज सिंह, हल्का इंचार्ज दरोगा नाहर सिंह, बीट आरक्षी कस्बा अजय कुमार व बीट के मुख्य आरक्षी कल्याणपुर सुरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया। 

एसएसपी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर सीएफओ चंद्रमोहन शर्मा की भी लापरवाही सामने आ रही है, उनकी भूमिका की भी जांच कराई जाएगी। साथ ही सीओ मीरगंज गौरव सिंह ने भी इस प्रकरण में गिरफ्तारी, पूछताछ एवं बरामदगी में किसी प्रकार का सतर्क पर्यवेक्षण नहीं किया। इनके विरुद्ध प्रारंभिक जांच कराकर दोष निर्धारण कर दंडित किया जाएगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button