यूपी – पटाखा फैक्टरी धमाका: एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर, दो दरोगा समेत चार निलंबित – INA
बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बुधवार शाम हुए धमाके का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया तो स्थानीय अधिकारियों ने हर स्तर पर कार्रवाई को लेकर पेंच कस दिए। एसएसपी ने सिरौली थाना प्रभारी को लाइनहाजिर करने के साथ ही चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। कई साल से जिले में तैनात सीएफओ चंद्रमोहन शर्मा की भूमिका की भी जांच कराई जाएगी।
प्राथमिक जांच के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि नासिर शाह के पास 15 साल से आतिशबाजी बेचने का लाइसेंस है जो इस साल 31 मार्च तक प्रभावी था। इसके नवीनीकरण की प्रक्रिया चल रही थी।
नासिर के खिलाफ दर्ज हो चुकी है रिपोर्ट
21 सितंबर को उसके सिरौली स्थित घर पर पटाखों में आग लगने के बाद 25 सितंबर को नासिर शाह के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट सीएफओ, एसडीएम व सीओ के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी की गई। 27 सितंबर को एसएसपी के आदेश पर नासिर शाह पर रिपोर्ट दर्ज की गई। स्थानीय पुलिस ने दो बार दबिश दी लेकिन नासिर और उसका भाई घर से फरार हो गया था।