खबर आगरा: स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन – Bharat Tv News. – INA

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पालीवाल कैम्पस के पं. दीनद‌याल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान तथा मिशन शक्ति फेज-5 के संयुक्त तत्वाधान में ‘स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता महिला सशक्तिकरण व नारी स्वचेतना पर आधारित थी। काव्य पाठ के माध्यम से नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन की भावनाओं से ओतप्रोत रचनाओं को केन्द्रित कर काव्य पाठ छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।कुलपति प्रॉ. आशु रानी के संरक्षण में भारत सरकार के इस कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ | कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिंह द्वारा की गई । कार्यक्रम के संयोजक के रूप में प्रो. विनिता सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। महिला व बाल विकास विभाग आगरा की संरक्षण अधिकारी श्रीमती रितु वर्मा मुख्य अतिथि रहीं जिन्होने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित महिला व बाल कल्याण से जुड़ी विभिन्न सरकारी लाभकारी योजनाओं की जानकारी को साझा किया। साथ ही साथ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को समाज कल्याण द्वारा संचालित सभी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन बी०ए० तृतीय सेमेस्टर के छात्र कन्हैया कुमार के द्वारा किया गया व डा. प्रमोद कुमार निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। बी०ए० तृतीय सेमेस्टर के छात्र अभिनेन्द्र राजपूत प्रथम स्थान पर, एम.एस.डब्लू. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा रिगुल शर्मा द्वितीय स्थान पर व बी०ए० तृतीय सेमेस्टर के छात्र मोहित प्रजापति व अतुल संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ तपस्या चौहान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया व अपनी स्वचरित कविता का पाठ काव्य भी किया। कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकगण है। आयुष मंगल, डॉ. आभा सिंह, डा भरत सिंह, डा. नीरज कुशवाह, सिवी द्विवेदी, अखिल शर्मा, हिरेश कुमार में आयुष शुक्ला व नम्रता सिंह आदि मौजूद रहे।

Post Views:
24


Credit By . . .

Back to top button