यूपी – Pilibhit News: किरायेदार ने मकान से चोरी किए थे 16 लाख रुपये के जेवरात, पुलिस ने किया गिरफ्तार – INA

पीलीभीत में घर में घुसकर 16 लाख रुपये की कीमत के जेवरात चोरी करने के मामले में पुलिस ने मुरादाबाद के युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक पीड़ित के मकान में किराये पर रह चुका है। रेकी के बाद उसने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के पास के चोरी किए जेवरात बरामद कर लिए।

सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वल्लभनगर कॉलोनी में 30 अगस्त को व्यापारी के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। उस समय घर की मुखिया सीमा गुप्ता अपने पुत्र अक्षित गुप्ता के साथ अयोध्या गई हुई थी। उसी दौरान उनके घर में अलमारी से सोने के जेवरात चोरी किए गए थे। 

Bareilly: पटाखा फैक्टरी विस्फोट में मृतकों की संख्या हुई छह, घायल सितारा ने दम तोड़ा; जानें अब तक का अपडेट

उक्त घटना में सीमा गुप्ता की ओर से पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। पुलिस और एसओजी टीम ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान की। बृहस्पतिवार को पुलिस टीम ने शहर के निकट बरहा अंडरपास के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


चोरी के सभी जेवरात बरामद 
एएसपी विक्रम दहिया ने पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी के पास से चोरी किए गए सभी जेवरात बरामद कर लिए गए। उसकी पहचान मुरादाबाद के थाना छजलैट के फतेहपुर विश्नोई क्षेत्र निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वह मोबाइल सिम की एक कंपनी में टेस्टिंग का कार्य करता था। मई 2024 में वह उक्त सोनी गुप्ता के मकान में किराए पर कमरा लेकर रहता था। 

मकान स्वामी के पास अधिक रुपये की बात सामने आई। इससे उसने चोरी करने की योजना बनाई। 25 सितंबर को पीलीभीत आकर रेकी की। मकान मालकिन और उसके पुत्र के बाहर जाने की भनक लगी। इसके बाद घटना को अंजाम दिया। एएसपी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button