खबर शहर , Bareilly News: मीट पकाने के विरोध पर दादा की हत्या, पोते ने हाथों से दबाया गला, शव घसीटकर गड्ढे में डाला – INA

बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में 28 सितंबर की रात मढ़ी पर रहने वाले सेना के रिटायर्ड माली द्वारिका प्रसाद की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के बेटे हरपाल की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि द्वारिका प्रसाद की हत्या उनके पोते ने की थी।

बृहस्पतिवार को सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया। सीओ प्रथम ने बताया कि द्वारिका प्रसाद की हत्या के मामले में जांच पड़ताल के बाद उनके पोते प्रशांत कश्यप को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह सुल्फा का नशा करता था। अक्सर मढ़ी पर ही मीट पकाता था। उसके दादा विरोध करते थे। 

बरेली में ब्लास्ट: दो दिन से घर ला रहे थे मौत का बारूद, जिम्मेदारों की अनदेखी फट पड़ी; ऐसे सुखाते थे पटाखे

 


गड्ढे में छिपाया था शव 
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि घटना वाले दिन प्रशांत नशे में था। उसने मढ़ी पर मीट पकाया था। उसके दादा ने विरोध किया। उसने नशे की हालत में हाथों से दादा का गला दबा दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। साक्ष्य छिपाने के लिए उसने दादा का शव घसीटकर मढ़ी के पीछे गड्ढे में डाल दिया। घरवालों को शक न हो, इसलिए वह दादा को ढूंढने का नाटक करता रहा।

सीओ प्रथम ने बताया कि जांच पड़ताल में आरोपी के खिलाफ साक्ष्य मिले। जिसके आधार पर गांव नवीनगर से आरोपी प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने हत्या करना कबूल किया है। आरोपी को जेल भेजा गया है। उधर, पुलिस ने जब हत्याकांड में खुलासा किया तो आरोपी प्रशांत के घरवाले हैरान रह गए।  


Credit By Amar Ujala

Back to top button