खबर शहर , Agra News: जिला कृषि अधिकारी ने खुद कराया खाद का वितरण – INA
कासगंज। सोरोंजी विकास खंड में जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरक प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण किया। उन्होंने न्यौली नगरिया पर अपनी निगरानी में खाद का वितरण कराया। इस दौरान निर्धारित दर पर उर्वरक की बिक्री करने के निर्देश दिए। साथ ही कालाबाजारी की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश मिश्र ने सोमवार को सुबह आईआईएसडीसी कृषक सेवा केंद्र, साहू खाद भंडार, बघेल खाद भंडार व सहकारी किसान सेवा समिति, न्यौली नगरिया का निरीक्षण किया। किसानों की लंबी कतार को देखते हुए अपनी निगरानी में खाद का वितरण कराया। उन्होंने कहा कि यदि कोई निर्धारित दर से अधिक पर उर्वरक की बिक्री करता है, तो किसान इसकी शिकायत करें। किसान खरीद की रसीद अवश्य लें। कालाबाजारी की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इफको 857 मीट्रिक टन डीएपी व 435 मीट्रिक टन एनपीके की रैक आनी है। इसकी आपूर्ति किसान सेवा सहकारी समितियों में की जाएगी। फॉस्फेटिक व पोटेसिक उर्वरकों की आपूर्ति लगातार बनी हुई है। किसानों को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।