यूपी – UP: आंख बंद कर निस्तारण, फर्जी आख्या…ऐसे बिगड़ी जनसुनवाई में आगरा की रैंकिंग; मंडलायुक्त की बैठक में खुलासा – INA
जनसुनवाई पोर्टल आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों की हकीकत देखिए। अधिकारियों ने आंख मूंद कर निस्तारण कर दिए। फर्जी आख्या लगाईं, जिनसें रैंकिंग बिगड़ गई। बृहस्पतिवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की समीक्षा में यह बात सामने आई। उन्होंने नगर निकाय, ग्राम्य विकास, मंडी परिषद, रजिस्ट्रार, सिंचाई नलकूप व वन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने सड़क की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर सहायक नगर आयुक्त और ग्राम पंचायतों की शिकायतों का फर्जी निस्तारण करने पर जिला पंचायतराज अधिकारी के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही एसडीएम व बीडीओ को संयुक्त निस्तारण आख्या वाले मामलों का ठीक से निस्तारण कराने और लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
मंडलायुक्त ने कहा कि शिकायत का निस्तारण मौके पर जाकर करें। उन्होंने आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद व मैनपुरी डीएम को निर्देश दिए कि असंतोषजनक निस्तारण पर संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण लिया जाए। नोडल अधिकारी प्रतिदिन समीक्षा करें। अगले माह तक रैंकिंग में सुधार नहीं होने पर संबंधित स्वयं जिम्मेदार होंगे। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार, अपर आयुक्त कंचन सरन, मंजू लता व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।