Sports – IPL 2025: यूं ही नहीं ऋषभ पंत बने IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी, इन खूबियों की दीवानी हुई LSG #INA

IPL 2025: इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत मालामाल हो गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने उनको रिकॉर्ड बोली लगाकर 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस तरह ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं, लेकिन ऋषभ पंत ने यूं ही नहीं ये कीर्तिमान रचा है. दरअसल पंत की खूबियां ऐसी है कि LSG उनकी दीवानी हो गई है. बता दें कि आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित हो रहा है.

जरूर पढ़ें: Sambhal: संभल मस्जिद का इतिहास, जिसको बताया जा रहा मंदिर! जानिए- क्या है पूरा विवाद?

‘मालामाल’ ऋषभ पंत

भारी भरकम रकम में खरीदे जाने के बाद ऋषभ पंत की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. आईपीएम मेगा ऑक्शन के दौरान इसे उनके चेहरे की चमक को देखकर अच्छे से समझा जा सकता था. बता दें कि उनसे पहले श्रेयस अय्यर इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. उनको पंजाब किंग्स ने (PBKS) ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके बाद जो हुआ उसने ऋषभ पंत को आईपीएल हिस्ट्री का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. 

जरूर पढ़ें: Bad News: मालदीव ने फिर दिया भारत को धोखा, मोइज्जू सरकार ने खेला बड़ा GAME, खतरे में भारतीयों की पहचान!

पंत को क्यों मिले रिकॉर्ड पैसे?

पंत को क्यों मिले रिकॉर्ड पैसे? इसका जवाब LSG के मालिक संजीव गोयनका के बेटे शाश्वत गोयनका ने दिया. एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बताया ताकि दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) पंत की सेवाओं बनाए रखने के लिए ‘राइट-टू-मैच’ कार्ड का इस्तेमाल न कर सके. हालांकि, ये एक बड़ी हो सकती हैं, मगर असल वजह क्रिकेटर के तौर ऋषभ पंत की खूबियां हैं, जिन पर एलएसजी दीवानी हुई है. 

जरूर पढ़ें: Sambhal: 3 लोगों की मौत, सीओ समेत 14 पुलिसकर्मी घायल, कैसे भड़की हिंसा और किसकी है साजिश?

ऋषभ पंत की खूबियां

मौजूदा वक्त में ऋषभ पंत जैसा कोई खिलाड़ी नहीं दिखता है. वो जबरदस्त फुलफॉर्म हैं. तेजतर्रार विकेटकीपर, विस्फोटक बल्लेबाज और कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर… ये उनकी वो खूबियां हैं, जो उनको आईपीएल के लिए सबसे मुफीद खिलाड़ी बनाती हैं. उनकी इन्हीं खूबियों को एलएसजी ने सोने के तारजू पर तौला और फिर ऐतिहासिक बोली लगाकर 27 करोड़ रुपये में खरीद लिया. 

जरूर पढ़ें: Subhadra Yojana: जानिए, क्या है सुभद्रा योजना, 20 लाख महिलाओं के खाते में जमा किस्त, खुशी से खिले चेहरे

ऋषभ पंत का IPL रिकॉर्ड

बता दें कि ऋषभ पंत का अबतक का आईपीएल रिकॉर्ड शानदार रहा है. ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे तूफानी विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. उनके रिकॉर्ड्स की बात करें, तो 111 मैचों में पंत ने 148.93 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं. पंत आईपीएल में 75 कैच और 23 स्टंपिंग कर चुके हैं. ऋषभ पंत ने IPL के 43 मैचों में DC की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 23 मैचों में जीत दिलाई है, जबकि 19 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. पंत का विनिंग प्रतिशत 54.65 है.

जरूर पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, उतारे 40 हजार जवान, आखिर क्या होने वाला है?


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/ipl-2025-rishabh-pant-become-most-expensive-player-of-ipl-why-did-lsg-buy-them-7605850

Back to top button