देश – जयपुर में पांच साल के मासूम का शव कार से बरामद, सीसीटीवी फुटेज ने सभी को चौंकाया #INA

राजस्थान के जयपुर के खोह नागोरियान थाना इलाके में गुरुवार को एक कार में 5 साल के मासूम बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. लापता हुए मासूम बच्चे का शव घर से 200 मीटर दूर खड़ी गाड़ी में बरामद हुआ है. कार में बच्चे का शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही खोह नागोरियान थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाकर साक्ष्य जुटाए. मामले की जानकारी मिलते ही डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम और एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया समेत पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम के मुताबिक खोह नागोरियान थाने के लूनियावास इलाके में 5 साल के बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट परिजनों की ओर से पुलिस को दी गई थी. बुधवार को बच्चा अल्फेज घर से लापता हुआ था. परिजनों ने बच्चे को काफी तलाश किया, लेकिन बच्चा कहीं पर भी नहीं मिला. इसके बाद थाने में रिपोर्ट दी गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके बच्चे की तलाश शुरू की. पुलिस ने बच्चे की तलाश के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीमों ने विभिन्न इलाकों में बच्चे को सर्च करना शुरू किया.

गुरुवार को बच्चे के घर से करीब 200 मीटर दूर खड़ी एक कार में लापता बच्चे का शव बरामद हुआ है. गुरुवार को एक व्यक्ति को कार के अंदर बच्चा मृत अवस्था में नजर आया. कार के लॉक बंद थे. पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही खोह नागोरियान थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाकर साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया.

पुलिस के मुताबिक कॉलोनी में रहने वाले एक अन्य व्यक्ति की कार में बच्चे का शव बरामद हुआ है. कॉलोनी के लोगों से भी पूछताछ करके मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाल रही है. वहीं कॉलोनी के एक कमरे में बच्चा खेलता हुआ भी दिखाई दिया है. बच्चा गायब होने के बाद कॉलोनी से बाहर नहीं गया. यह पूरा घटनाक्रम कॉलोनी के अंदर का ही प्रतीत हो रहा है. अंदेशा यह भी जताया जा रहा है कि कार लॉक होने पर दम घुटने से भी बच्चे की मौत हो सकती है. बच्चे के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button