देश – दिल्ली के कालकाजी मंदिर में करंट लगने से किशोर की मौत, दहशत में आए लोग #INA
Delhi News: नवरात्रि शुरु होते ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगने लगी है. इस बीच दिल्ली के कालकाजी मंदिर से दिल दहला देने वाली खबर आई है. बताया जा रहा है कि मंदिर में दर्शन के लिए गए एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. जिसके बाद वहां मौजूद भक्तों में दहशत फैल गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.
मंदिर में प्रवेश के दौरान लगा करंट
बताया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली के कालकाजी मंदिर में एक युवक को उस वक्त करंट लग गया. जब वह मंदिर में प्रवेश कर रहा था. जानाकरी के मुताबिक, 17 वर्षीय किशोर मंदिर में जाने के लिए लाइन में लगा हुआ था. इसी दौरान उसे करंट लग गया. जिससे भक्तों में दहशत फैल गई. उसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. जिससे करीब छह लोग घायल हो गए. हादसा बुधवार-गुरुवार के दरम्यान हुआ. गुरुवार को पुलिस ने ये जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, 1 लाख करोड़ रुपये की इन दो योजनाओं को दी मंजूरी
रात पौने एक बजे मिली सूचना
पुलिस के मुताबिक, उन्हों रात करीब 12.40 बजे कालकाजी मंदिर के पास भगदड़ मचने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस भगदड़ में छह लोग घायल हो गए. उसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों ने पुलिस को एक लड़के के बारे में सूचना दी कि एक लड़के को मंदिर से अस्पताल में मृत लाया गया था. जिसकी मौत करंट लगने से हुई है.
ये भी पढ़ें: Britain ने मॉरीशस को सौंपा चागोस द्वीपसमूह, खत्म हुआ 50 साल पुराना विवाद, जानें- कैसे रंग लाया भारत का रूख!
नवरात्रि की तैयारियों के दौरान हुआ हादसा
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि नवरात्र की तैयारियों के दौरान हैलोजन लाइट लगाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा बिजली का तार टूट गया. टूटा हुआ तार लोहे की रेलिंग के छू गया. जिससे उसमें करंट फैल गया. जब किशोर मंदिर में जाने के लिए अपनी बारी की इंतजार कर रहा था तभी वह रेलिंग से छू गया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इस घटना से इलाके में भगदड़ मच गई और छह लोग घायल हो गए. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला, मराठी, पाली समेत इन पांच भाषाओं को दिया शास्त्रीय भाषा का दर्जा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.