यूपी – UP: आंखों के डॉक्टर की नजर खराब, जूनियर से फिर की छेड़छाड़, धमकाया- चेहरे पर डाल दूंगा तेजाब, रिपोर्ट दर्ज – INA

कानपुर में उर्सला के आंख के डॉक्टर की नजर गंदी हो गई है। महिला जूनियर डॉक्टर से छेड़छाड़ के मामले में हाथ जोड़कर लिखित में माफी मांगने के बाद भी दुस्साहस किया। फोनकर धमकाया। कहा कि तुम मेरी नहीं हुई तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा। चेहरे पर तेजाब डाल दूंगा।

महिला जूनियर डॉक्टर ने तहरीर दी है। तहरीर पर स्वरूपनगर पुलिस ने आंख के डॉक्टर के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।मेडिकल कॉलेज में नेत्र विभाग में एमएस तृतीय वर्ष की छात्रा ने बताया कि डिस्ट्रिक रेजीडेंसी प्रोग्राम के तहत अक्तूबर 2023 में तीन महीने के लिए उर्सला अस्पताल में ड्यूटी लगी थी।


वहां नेत्र रोग विभाग में तैनात आवास विकास कल्याणपुर निवासी डॉ. केएन कटियार उन्हें परेशान करते थे। डांटने पर उनके व्यवहार में परिवर्तन आया, लेकिन पोस्टिंग समाप्त होने के बाद फोन व व्हाट्सएप पर मैसेज करके परेशान करने लगे। उन्होंने डॉक्टर को सारे माध्यमों पर ब्लॉक कर दिया।


छात्रावास अधीक्षक व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से की शिकायत
इसके बाद आठ व 13 अगस्त को नशे में धुत होकर डॉ. कटियार ने मेडिकल कॉलेज परिसर के न्यू मैरिड छात्रावास स्थित उनके कमरे के बाहर आकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर छात्रावास के गार्ड ने डॉ. कटियार को धक्का देकर बाहर निकाला। पूरे प्रकरण की शिकायत छात्रावास अधीक्षक व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को दी।


अपना मोबाइल नंबर भी बदल दिया था
प्राचार्य ने उनके शिकायती पत्र को कार्रवाई के लिए स्वरूपनगर थाने भेजा था। इसके बाद आरोपी डॉक्टर ने परिवार और बच्चों की दुहाई देकर हाथ जोड़कर माफी मांगी। साथ ही भविष्य में दोबारा ऐसी हरकत न करने का आश्वासन भी दिया था। तब उन्होंने अपनी शिकायत वापस ले ली थी। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी बदल दिया था।


आरोपी डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि महिला जूनियर डॉक्टर की तहरीर पर उर्सला अस्पताल के नेत्र रोग विभाग के सर्जन डॉ. केएन कटियार के खिलाफ महिला का बार-बार पीछा करने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने, धमकी देने व अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। स्वरूपनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।


पोस्टमार्टम के संविदा कर्मी का निकला फोन नंबर
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि डॉ. केएन कटियार ने महिला जूनियर डॉक्टर को जिस मोबाइल नंबर से फोन किया था। वह पोस्टमार्टम हाउस में तैनात एक संविदा कर्मी का पाया गया। कर्मचारी ने कहा कि डॉ. कटियार ने उसका फोन लेकर बात की थी। विवेचक मामले में अब संविदा कर्मी के बयान भी दर्ज करेंगे।


महिला जूनियर डॉक्टर के होंगे कलमबंद बयान
महिला जूनियर डॉक्टर से पुलिस ने अभी घटना को लेकर फौरी पूछताछ की है। विवेचक जल्द ही महिला जूनियर डॉक्टर के खुद बयान दर्ज करेंगे। इसके बाद कोर्ट में उनके कलमबंद बयान दर्ज कराए जाएंगे। महिला डॉक्टर के बयानों के बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाएगी।


एक अक्तूबर को डॉ. केएन कटियार ने एक अनजान नंबर से फोनकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए छेड़छाड़ की। फिर धमकाना शुरू कर दिया। यह भी कहा कि तुम्हारे बारे में अफवाहें फैलाकर छवि दोनों बर्बाद कर दूंगा। वह एक साल से मानसिक यातना से गुजर रही हूं। डॉ. कटियार उनका आए दिन पीछा करते हैं, जासूसी कराते हैं। डॉ. कटियार का धमकी भरा ऑडियो उनके पास मौजूद है।  -पीड़ित महिला जूनियर डॉक्टर


एक तारीख को मैंने फोन किया और बात की। कोई ऐसी खास बात नहीं हुई, सामान्य तरह से बात हुई। उसके बाद उन्होंने मेरी शिकायत थाने में कर दी है। जैसे मैं आमतौर पर बात करता हूं। वैसे ही बात की है। मुझ पर आरोप लगाया है कि मैं उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा हूं। मुझ पर लगे सभी आरोप गलत हैं।  -डॉ. केएन कटियार, नेत्र रोग


इनके खिलाफ कार्रवाई तय है। हमने तो लिखकर भेज दिया है, अब शासन को इस पर निर्णय लेना है।  -डॉ. एच डी अग्रवाल, निदेशक उर्सला अस्पताल


Credit By Amar Ujala

Back to top button