खबर शहर , Kanpur: बूढ़ों को जवान बनाने का दिया झांसा, दंपती ने 35 करोड़ ठगे…अब एक्सपर्ट बताएंगे थेरेपी मशीन की सच्चाई – INA
कानपुर में ऑक्सीजन थेरेपी के जरिए 64 साल के बुजुर्ग को 25 साल का जवान बनाने वाली मशीन का झांसा देकर लाखों की ठगी के मामले में पुलिस त्वचा विशेषज्ञों की राय लेगी। पुलिस ने सीएमओ कानपुर को पत्र भेजकर इस संबंध में जानकारी मांगी है। पता किया जा रहा है कि जिस मशीन के जरिये जवान दिखने की थेरेपी का झांसा दिया गया, वैसी कोई थेरेपी है भी या नहीं।
चूंकि प्रकरण में अब केस दर्ज हो चुका है। ऐसे में पुलिस चार्जाशीट तैयार करने के साथ ही कोर्ट में चार्जशीट को मजबूत रखने के लिए साक्ष्य जुटाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। वहीं, धोखाधड़ी करने वाले दंपती की तलाश में पुलिस साइबर सेल की भी मदद ले रही है। स्वरूपनगर के प्रभु अपार्टमेंट निवासी जिम संचालक राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे ने दो साल पहले साकेतनगर में रिवाइवल वर्ल्ड नाम की संस्था खोली थी।
आरोप है कि दोनों ने शहर के लोगों को झांसा दिया कि इस्राइल से 25 करोड़ रुपये में मंगाई मशीन के जरिये ऑक्सीन थेरेपी देकर किसी भी 64 वर्ष के बुजुर्ग को भी 25 की उम्र के युवा जैसा बनाया जा सकता है। मशीन दिखाकर ठगी का कारोबार बढ़ाने के लिए नेटवर्क मैनेजमेंट की तरह स्कीम दी और लोगों से लाखों रुपये हड़प लिए।