IPL 2025 Mega Auction : यूपी के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें, लग सकती है करोड़ों की बोली #INA

IPL 2025 Mega Auction Live Update:आईपीएल 2024 के ऑक्शन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इस बार यूपी के कई खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाने के लिए पूरी तैयार हैं. यह ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने जा रहा है. यूपी के खिलाड़ी खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से काफी नाम ऑक्शन में आए हैं, जिनमें मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर जैसे शहरों के खिलाड़ी  भी शामिल हैं.

 मेरठ से नजर आ रहे हैं सबसे ज्यादा खिलाड़ी 

इस बार मेरठ से सबसे ज्यादा खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. 577 खिलाड़ियों की लिस्ट में पश्चिमी यूपी के 13 खिलाड़ी हैं, जिनमें 8 खिलाड़ी मेरठ के हैं. मेरठ के भुवनेश्वर कुमार और समीर रिजवी पर सबकी नजरें होंगी. समीर को पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा था, समीर को खेलने का मौका कम मिला था. समीर एक अच्छे खिलाड़ी हैं और इस बार भी उन पर सबकी एक बार फिर नजरें होंगी और एक बार फिर  बोली लग सकती है. 

इसके अलावा, मेरठ के कर्ण शर्मा, शिवम मावी और प्रियम गर्ग जैसे खिलाड़ी भी पहले से आईपीएल का हिस्सा रहे हैं. इनकी भी बोली लगने की उम्मीद है. गाजियाबाद के स्वास्तिक चिकारा, माधव कौशिक और नितिश राणा का नाम भी ऑक्शन लिस्ट में है, और इन पर भी बोली लग सकती है. 

इस बार कुछ नए चेहरे भी हैं. मेरठ से तीन नए खिलाड़ी – विनीत पंवार, विजय कुमार और रितुराज शर्मा पहली बार ऑक्शन में आए हैं. इन खिलाड़ियों को लेकर भी उम्मीदें हैं कि उनकी बोली अच्छी लगेगी. 

इसके अलावा, यूपी के और भी खिलाड़ी जैसे कुलदीप यादव (कानपुर), यशस्वी जायसवाल (भदोही) और कार्तिक त्यागी (हापुड़) भी इस बार ऑक्शन लिस्ट में हैं. इनके अलावा पीयूष चावला (अलीगढ़) जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी ऑक्शन में शामिल हैं.

ऑक्शन को लेकर  परिवार और खिलाड़ियों में उत्साह

यूपी के इन खिलाड़ियों को लेकर उनके परिवार भी काफी उत्साहित हैं और हर कोई इंतजार कर रहा है कि की कब ऑक्शन की सुरुआत होगी और उन्हे देखने को मिलेगा कौन सा खिलाड़ी किस टीम में जाएगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा खिलाड़ी आईपीएल की टीम में अपनी जगह बना पाता है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button