यूपी- छात्राओं से साफ कराया स्कूल टॉयलेट, वायरल वीडियो पर एक्शन; 2 सस्पेंड – INA

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं से शौचालय साफ कराया गया. स्कूल में ही मौजूद किसी शख्स ने बाद में वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. स्कूल का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो का संज्ञान लेकर बीएसए ने इस मामले में प्रधानाध्यापक हैदर अली और सहायक अध्यापक जगदीश को निलंबित कर दिया है. इस वायरल वीडियो की जांच की गई और छात्राओं से पूछताछ के बाद कार्रवाई की गई.

दरअसल, बरेली के दमखोदा ब्लॉक के गरगईया प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं से शौचालय साफ कराने का मामला सामने आया है. उसके बाद दमखोदा के खंड शिक्षा अधिकारी ने मौके का निरीक्षण किया और वहां जाकर इसकी जांच की. जांच में उन्होंने वीडियो को सात-आठ महीने पुराना बताया है. जांच में पाया गया है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक हैदर अली और सहायक अध्यापक जगदीश राजवीर और शिक्षामित्र लाखन सिंह के बीच विवाद की वजह से इसका वीडियो वायरल किया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में कई टीचर दूसरे स्कूल के टीचर की छात्राओं से शौचालय साफ करवाने के बाद एक और वीडियो को वायरल हुआ था. वही बीएसए ने प्रधानाध्यापक हैदर अली और सहायक अध्यापक जगदीश को निलंबित कर दिया है. वायरल वीडियो की जांच और छात्राओं से पूछताछ के बाद बीएसए ने कार्रवाई की है.

छात्राएं साफ कर रही थीं टॉयलट

वायरल वीडियो में छात्रा शौचालय की सफाई करते हुई दिखाई दे रही है. वहीं टीचर का कहना है कि छात्राएं बहकावे में उनका नाम ले रही हैं. शौचालय साफ नहीं कराया जाता है. प्रधानाध्यापक ने बताया यह वीडियो उनकी अनुपस्थिति में बनाया गया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने प्रधानाध्यापक हैदर अली और सहायक अध्यापक जगदीश को शैक्षिक गतिविधियों में रुचि न लेने और आपसी विवाद की वजह से विद्यालय में राजनीति के कारण वीडियो वायरल होने से पर स्कूल की छवि धूमिल की जा रही है.


Source link

Back to top button