खबर शहर , Agra News: मौसम बदलने से ब्लड प्रेशर के मरीजों की दिक्कत बढ़ी, दो की मौत – INA
मैनपुरी। जिले में रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) के मरीजों की दिक्कतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। जिला अस्पताल में शुक्रवार को सात मरीज निम्न रक्तचाप से पीड़ित पहुंचे। यहां पहुंचे दो मरीजों की मौत हो गई, चार मरीजों को हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया।
महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में शुक्रवार को सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। यहां की ओपीडी में 1355 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में 27 मरीज भर्ती हुए इनमें सात मरीज निम्न रक्तचाप से पीड़ित थे। कुरावली के गांव कमलपुर निवासी तोमानवती (65) को निम्न रक्तचाप की दिक्कत होने पर बृहस्पतिवार की रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। शहर के आसरा आवास निवासी आशीष सक्सेना (42) को बृहस्पतिवार की रात अचानक निम्न रक्तचाप की दिक्कत हुई। परिजन उन्हें एंबुलेंस से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएमएस डॉ. मदनलाल का कहना था कि पिछले कुछ दिन से मरीजों की दिक्कतें बढ़ी हैं। अस्पताल में भर्ती महिला को अंतिम सांसों में ही लाया गया था उन्हें हर संभव उपचार दिलाया गया। वहीं दूसरे मरीज को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था।