खबर शहर , Dengue-Malaria: सीएमओ की टीम को 32 घरों में दिखा लार्वा, डेंगू-मलेरिया के सात मरीज मिले – INA

आगरा में डेंगू-मलेरिया के मरीज बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को 7 नए मरीज पाए गए। एक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग के सर्वे में 32 घरों और आसपास ठहरे पानी में मच्छर के लार्वा दिखे। जिले में अब डेंगू के 58 और मलेरिया के 30 मरीज हो गए हैं।

सीएमओ डाॅ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि बुखार नहीं उतरने पर 18 मरीजों ने खून की जांच कराई। इनमें किरावली में 40 साल की महिला, बालूगंज में 50 साल के अधेड़, शमसाबाद में 22 साल के युवक और दयालबाग के सरला बाग में 27 साल के युवक को डेंगू की पुष्टि हुई। शमसाबाद का मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है।

बिचपुरी में 28 साल के युवक, बरौली अहीर में 29 साल के युवक और अछनेरा में 18 साल के युवक को मलेरिया है। इनका इलाज घर पर हो रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि टीम को सर्वे में ड्रम, कूलर की टंकी और एसी से टपकने वाले पानी से भरी बाल्टी में लार्वा मिला। गलियों में हुए जलभराव में भी मच्छर के लार्वा दिखे। एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया। साथ ही लोगों को पानी को ढककर रखने, कूलर का पानी 3 दिन में बदलने और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने के लिए जागरूक किया गया।

कबाड़ की दुकान पर मिला डेंगू का लार्वा, 5 हजार का जुर्माना

कबाड़ की दुकान पर नगर निगम की टीम को डेंगू का लार्वा मिला। दुकानदार पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। संचारी रोग अभियान में लोगों से घरों के पास गड्ढों और कूलरों में पानी नहीं भरने देने की अपील की जा रही है। शुक्रवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास कबाड़ की दुकान पर नगर निगम की टीम पहुंची तो खाली टायर, डिब्बों में भरे पानी में डेंगू का लार्वा पाया गया। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सभी डिब्बों से पानी निकलवाया और दुकान संचालक पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजीव वर्मा को शहर में सभी कबाड़ की दुकानों की चेकिंग के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने कहा कि जहां भी बारिश के पानी में डेंगू का लार्वा पाया जाए, जुर्माना लगाया जाए। ब्यूरो

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button