यूपी – Kanpur: मोबाइल पर बात करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से बैंक के हेड कैशियर की मौत – INA
कल्याणपुर थानाक्षेत्र में शुक्रवार देर रात मोबाइल पर बात करते रेलवे ट्रैक पार कर रहे बैंक के हेड कैशियर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के वक्त वह अपनी स्कूटी खड़ी कर रेलवे ट्रैक पार कर लघुशंका करने जा रहे थे। हादसे में वह ट्रेन में फंसकर करीब 500 मीटर तक घिसटते चले गए। जिससे उनका शव पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का शव देखकर होश उड़ गए।
रावतपुर के राधा विहार निवासी मुकेश कुमार कनौजिया (43) मंधना स्थित यूनियन बैंक शाखा में हेड कैशियर के पद पर कार्यरत थे। उनके परिवार में पत्नी सौम्या के अलावा तीन वर्षीय बेटी सान्वी व मां रमा देवी है। भाई अमित ने बताया कि अगस्त में मुकेश की शादी के छह वर्ष पूरे हुए थे। शुक्रवार करीब पांच बजे ऑफिस से लौटने के बाद भाई मुकेश कुमार कनौजिया गूबा गार्डन निवासी चाचा विनोद के घर गए थे। देर रात करीब 12 बजे वह घर लौट रहे थे। वह यूनिवर्सिटी के पास दलहन क्रासिंग के पास पहुंचे ही थे कि क्रासिंग बंद होने के कारण वह लघुशंका करने के लिए अपनी स्कूटी खड़ी कर दिए। रेलवे ट्रैक पार करने लगे। तभी उनके मोबाइल पर कॉल आ गई। इसपर वह कॉल रिसीव कर रेलवे ट्रैक पर करने लगे। इसबीच अचानक ट्रेन आ जाने से चपेट में आ गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। केबिनमैन की सूचना पर मौके पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने उनके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे छोटे भाई अमित ने शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।