यूपी- मेरठ में गन प्वाइंट पर दुकानदार से लूटे 35 हजार, CCTV में कैद हुई घटना – INA

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम गिया है. आरोपी बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. बदमाशों ने किराना स्टोर मालिक को गनपॉइंट पर लूट लिया. बदमाशों ने हापुड़ रोड पर स्थित किराना स्टोर में लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में देर रात करीब 1.30 बजे तीन हथियारबंद बदमाशों ने एक किराना स्टोर मालिक को गनपॉइंट पर लूट लिया. बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर दुकान में घुसे और गल्ले में रखी 35 हजार रुपए की नकदी और मोबाइल लूट लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने किराना स्टोर मालिक जीशान के साथ मारपीट की. उसके बाद बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. दुकान गुड्डू और जीशान चलाते हैं और रात करीब 2 से 3 बजे तक खुली रहती है.

दुकान में रखे थे 35 हजार रुपए

किराना स्टोर मालिक जीशान ने बताया कि बदमाशों में से एक के पास काले रंग का बैग था. उन्होंने कहा कि बदमाश पैदल ही भागे थे. जीशान ने बताया कि वह अपने किराना स्टोर को बंद करने की तैयारी कर रहे थे, तभी नकाबपोश बदमाश हाथों में हथियार लेकर उनके किराना स्टोर में घुस गए. बदमाशों ने जीशान को गन पॉइंट पर ले लिया और दुकान के गल्ले में रखी नकदी सहित उनका मोबाइल लूट लिया.

विरोध करने पर बदमाशों ने जीशान की पिटाई की. सूचना मिलने पर डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है लेकिन अभी तक बदमाशों पुलिस की गिरफ्त से फरारा हैं.

पुलिस लग रहे ये आरोप

दुकान मालिक का कहना है कि पुलिस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश में जुटी है. कार्रवाई न होने पर शनिवार को किराना स्टोर मालिक थाने पहुंच गया. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि बदमाशों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

आखिर कहां से आते हैं हथियार?

मेरठ जिले में आए दिन कई घटनाएं होती है. बदमाश तमंचे के बल पर लूट, हत्या जैसी कई घटनाओं को आसानी से अंजाम देते हैं. यहां तक कि बदमाशों का जब पुलिस से एनकाउंटर होता है तब भी पुलिस पर बदमाश तमंचे से फायर करते हैं और उनके पास से तमंचे पकड़े भी जाते हैं लेकिन तमंचा बनाने वाले लोग और न ही अवैध फैक्ट्री में लगाम लग पा रही है. पुलिस, लोकल इंटेलिजेंस वा अन्य पुलिस से संबंधित विभाग अवैध तमंचे की सप्लाई को रोकने में नकामयाब है.


Source link

Back to top button