देश – Gautam Gambhir: हरभजन और अश्विन को गंभीर ने किया हैरान, दुनिया के टॉप ऑफ स्पिनर के रुप में लिया इस खिलाड़ी का नाम #INA

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. गंभीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद और टीम इंडिया का हेड कोच बनने से पहले ऐसे कई बयान दिए जिसकी वजह से उन्हें काफी चर्चा मिली. हालांकि उन्हें कई बार आलोचना का भी शिकार होना पड़ा. इसके बावजूद वे कभी बयानो से नहीं चूके. हेड कोच बनने से पहले गंभीर ने एक पैनल में बेस्ट ऑफ स्पिनर के सवाल पर हरभजन सिंह और आर अश्विन का नाम न लेकर एक ऐसे गेंदबाज का नाम लिया था जिसके बारे में शायद ही कोई सोच सकता हो लेकिन गंभीर हमेशा की तरह अपने दिल से बोले.   

लिया इस गेंदबाज का नाम

गौतम गंभीर से एक पैनल डिस्कशन में दुनिया के टॉप ऑफ स्पिनर के बारे में पूछा गया था. इस शो में वसीम अकरम भी शामिल थे. गंभीर ने कहा था कि, मेरी नजर में दुनिया के टॉप ऑफ स्पिनर पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक हैं. वे अपने समय से बहुत आगे थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा उन्हीं की दिन है. वे जब इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेला करते थे तो दोनों पैरों के घुटने में समस्या के बावजूद उन्हें खेलना काफी मुश्किल होता था. इसलिए मेरी नजर में सकलैन ऑल टाइम बेस्ट ऑफ स्पिनर हैं.

करियर पर नजर

सकलैन मुश्ताक का इंजरी की वजह से करियर काफी छोटा रहा. उन्होंने 2004 में जब भारत के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था तो उस समय उनकी उम्र सिर्फ 27 साल थी. 49 टेस्ट में 208 और 169 वनडे मैच में 288 विकेट लिए हैं. अगर मुश्ताक 5-6 साल और खेल जाते तो उनके आंकड़े असाधारण हो सकते थे. 

हरभजन सिंह का करियर 

हरभजन सिंह भारत के सफल ऑफ स्पिनर रहे हैं. उन्हें टर्बनेटर कहा जाता है. आर अश्विन के आने के पहले हरभजन ही सबसे सफल ऑफ स्पिनर थे. हरभजन ने हरभजन ने 103 टेस्ट में 417 और 236 वनडे में 269 विकेट लिए थे. इसके अलावा  28 टी 20 में उनके नाम 25 विकेट हैं. वे 2007 टी 20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे हैं. 

अश्विन का करियर 

आर अश्विन का करियर भी बेहतरीन रहा है. अश्विन ने हरभजन सिंह के सर्वाधिक टेस्ट विकेटों को पीछे तो छोड़ ही दिया है अब वे मौजूदा समय के सबसे सफल टेस्ट ऑफ स्पिनर बनने की राह पर हैं. अश्विन ने 102 टेस्ट में 527 विकेट लिए हैं. वहीं 116 वनडे में 156 और 65 टी 20 में 72 विकेट उनके नाम हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अश्विन नाथन लियोन को पीछे छोड़ मौजूदा समय के सबसे सफल ऑफ स्पिनर बन सकते हैं. लियोन के 129 टेस्ट में 530 विकेट हैं.

सबसे सफल ऑफ स्पिनर

क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं. उनके नाम सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. मुरलीधरन ने 133 टेस्ट में 800, 350 वनडे में 534 और 12 टी 20 में 13 विकेट लिए हैं.  

ये भी पढ़ें-  PAK vs ENG: लंबे समय बाद पाकिस्तान टीम के लिए आई खुशखबरी, खुशी से झूमे फैंस

ये भी पढ़ें-  Irani Cup: मुंबई की जीत के बाद जमकर नाचे सरफराज खान, वायरल हुआ डांस Video

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: विराट कोहली नहीं ये खिलाड़ी है स्लेजिंग करने में माहिर, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने खोला राज


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button