यूपी – रामपुर में मिशन शक्ति: एक दिन की डीएम बनीं बोर्ड टाॅपर कामिनी गंगवार, दो समस्याओं का समाधान भी करवाया – INA
यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल की जिले की टॉपर रहीं कामिनी गंगवार को शनिवार को एक दिन की डीएम बनाया गया। कामिनी गंगवार मिलक तहसील के गांव धनेली उत्तरी कलावती कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। डीएम बनकर कामिनी ने खुशी जताई और दो समस्याओं का निस्तारण भी किया।
छात्रा मिलक तहसील क्षेत्र के ही गांव देवरी बुजुर्ग निवासी है, उनके पिता करन सिंह किसान हैं। शनिवार को डीएम जोगिंदर सिंह ने कामिनी गंगवार को कार्यभार सौंपा। डीएम बनने पर छात्रा ने लोगों की समस्याएं सुनीं व मौके पर निस्तारण भी किया।
कामिनी ने एक दिन के अनुभव को मीडिया से साझा करते हुए बताया कि उन्होंने सड़क और राशन से संबंधित शिकायत का निस्तारण किया। उन्होंने बेटियों को स्वतंत्रता देने की बात कही, ताकि वह अपने सपनों को पूरा कर सकें। कामिनी की बहन पूनम गंगवार इसी स्कूल की इंटरमीडिएट की तीसरी टॉपर रहीं हैं।
स्कूल प्रबंधक व भाजपा जिला महामंत्री हरीश गंगवार ने बताया कि यह स्कूल के लिए गौरव का दिन है। स्कूल की टॉपर छात्रा को डीएम बनने का सौभाग्य मिला है। वहीं प्रधानाचार्य मोहम्मद जफर अंसारी व पिता करन सिंह सहित पूरे परिवार ने छात्रा को बधाई देते हुए खुशी जताई।
मिशन शक्ति के तहत बेटियों को सशक्त बनाने पर जोर दिया जा रहा है। छात्रा को डीएम बनाया गया है, जिससे बेटियों को साहस मिले। महिला कल्याण विभाग की ओर से भी योजनाएं चल रहीं हैं, जो महिलाओं को सशक्त बना रहीं है। -जोगिंदर सिंह, डीएम