यूपी- अलौकिक अयोध्या! 500 साल बाद आई है यह पावन घड़ी… दीपोत्सव पर पीएम मोदी का पोस्ट – INA

राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में इस बार पहला और अबतक का 8वां दीपोत्सव मनाया गया. पूरी अयोध्या राममय है. दीपोत्सव का हिस्सा बनने के लिए देश-विदेश से लोग यहां पहुंचे. दीपोत्सव की भव्यता किसी की भी मन मोह लेने वाली थी. इसको लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट में लिखा, अलौकिक अयोध्या! मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अपने भव्य मंदिर में विराजने के बाद यह पहली दीपावली है. अयोध्या में श्री रामलला के मंदिर की यह अनुपम छटा हर किसी को अभिभूत करने वाली है.

पीएम मोदी ने लिखा 500 साल के बाद यह पावन घड़ी रामभक्तों के अनगिनत बलिदान और अनवरत त्याग-तपस्या के बाद आई है. हमारा सौभाग्य है कि हम सभी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने हैं. मुझे विश्वास है कि प्रभु श्रीराम का जीवन और उनके आदर्श विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में देशवासियों के लिए प्रेरणापुंज बने रहेंगे. जय सियाराम!

ये भी पढ़ें- Ayodhya Deepotsav Photos: 25 लाख दीये, लेजर लाइट शो और सरयू तट पर भव्य नजारा देखें अयोध्या दीपोत्सव की तस्वीरें

एक अन्य पोस्ट में पीएम ने लिखा, अद्भुत, अतुलनीय और अकल्पनीय! भव्य-दिव्य दीपोत्सव के लिए अयोध्यावासियों को बहुत-बहुत बधाई!लाखों दीयों से आलोकित रामलला की पावन जन्मस्थली पर यह ज्योतिपर्व भावविभोर कर देने वाला है. अयोध्या धाम से निकला यह प्रकाशपुंज देशभर के मेरे परिवारजनों में नया जोश और नई ऊर्जा भरेगा. मेरी कामना है कि भगवान श्री राम समस्त देशवासियों को सुख-समृद्धि और यशस्वी जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें. जय श्रीराम!

शीश नवाया, रथ खींचा और लिया आशीर्वाद… अयोध्या में राममय हुए CM योगी

दीपोत्सव से अयोध्या जगमगा रही है. सरयू तट पर बुधवार को 8वें दीपोत्सव के मौके पर दो विश्व रिकॉर्ड बने. एक साथ 1 हजार 121 लोगों ने आरती की. 25 लाख 12 हजार 585 दीये जलाए गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस समारोह का नेतृत्व किया.




Source link

Back to top button